आयुर्वेद विवि में बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु संविदा / वाक-इन-इन्टरव्यू का परिणाम घोषित

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून । शासन के अटैचमेंट खत्म करने के आदेश के बावजूद आयुर्वेद विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ राजेश कुमार अधाना ने बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु संविदा / वाक-इन-इन्टरव्यू का परिणाम घोषित कर दिया।

बैकलॉग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु संविदा / वाक-इन-इन्टरव्यू परिणाम

विश्वविद्यालय के परिसरों में शैक्षिक संवर्गों में बैकलॉग के रिक्त पदों को वाक-इन इन्टरव्यू (साक्षात्कार) के माध्यम से संविदा के आधार पर भरे जाने हेतु दिनांक 28.12.2022 एवं 29.12.2022 को साक्षात्कार हेतु गठित चयन समिति की संस्तुति के क्रम में निम्नवत अभ्याथियों को तालिका के कॉलम 3 में उल्लिखित पदों के सापेक्ष परिसरों में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM), नई दिल्ली के दिनांक 31 दिसम्बर 2022 तक मानकों की पूर्ति केदृष्टिगत अधिकतम 11 माह अथवा नियमित नियुक्ति (जो भी पहले हो) अवधि के लिए नितान्त अस्थाईव्यवस्था के अन्तर्गत चयनित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है :-

2- उपरोक्त तालिका के क्रम संख्या 08 में अंकित अभ्यर्थी डॉ० सौरभ सिंह यादव द्वारा अनिवार्य रूप. से विलम्बतम दिनांक 15 जनवरी 2023 की सांय 5:00 बजे तक सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत उत्तराखण्ड राज्य का अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र (ओ०बी०सी० सर्टिफिकेट) कुलसचिव कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। सम्बन्धित अभ्यर्थी का वैध प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के उपरान्त ही चयन अन्तिम माना जायेगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अपना अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र ( ओ०बी०सी० सर्टिफिकेट) प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो उनका चयन स्वतः ही निररत समझा जायेगा ।

3- उपरोक्त प्रस्तर- 01 में उल्लिखित 17 अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा संविदा शिक्षकों हेतु निर्धारित दरों पर मासिक मानदेय / वेतन का भुगतान किया जायेगा। चयन अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत ई-मेल पते पर नियुक्ति पत्र प्रेषित किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को उल्लिखित नियम व शर्तों के अधीन भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM), नई दिल्ली के मानकों की पूर्ति हेतु विलम्बतम दिनांक 31 दिसम्बर 2022 की सांय 5:00 बजे तक अपने पद की योगदान सूचना ( वांछित अभिलेखों सहित) प्रस्तुत करनी अनिवार्य है।

4- उक्त आदेश मा० कुलपति जी द्वारा प्रदत्त अनुमोदन / स्वीकृति के क्रम में जारी किया जा रहा है।

(डॉ० राजेश कुमार ) प्रभारी कुलसचिव

Pls clik

सरकार की दो टूक, कुलसचिव व चिकित्सकों को तुरंत मूल तैनाती में भेजो

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *