स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का जल्द सामने आ सकता है बड़ा फैसला
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष आज 3:15 बजे (अपराहन) विधानसभा भवन, देहरादून स्थित अपने सभागार कक्ष में प्रेस को संबोधित करेंगी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विधानसभा में हुई नियुक्तियों पर मचे बवाल के बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं। चर्चा यहां तक है कि फाइनल विधिक मशवरे के बाद स्पीकर का शनिवार को भी कोई बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।
सीएम पुष्कर धामी के स्पीकर को लिखे पत्र के बाद इस पूरे मामले में कानूनी राय लेने के बाद नियुक्तियों की उच्चस्तरीय जांच का फैसला लिए जाने की उम्मीद जतायी जा रही है। कनाडा से लौटने के बाद स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी लगातार भर्ती घपले के अध्ययन में जुटी है। दिल्ली व देहरादून में हो रहे मंथन के बाद ठोस फैसले का प्रदेश की जनता भी शिद्दत से इंतजार कर रही है।
स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी को प्रमुख तौर पर विधानसभा में हुई नियुक्तियों के अलावा सचिव मुकेश सिंघल को मिले प्रमोशन पर उठ रहे सवालों पर फैसला लेना है।
पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल व प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में क्रमशः 159 व 72 लोगों को नौकरी दी गयी। इनमें से अधिकतर नौकरियां नेताओं, अधिकारियों व अन्य प्रभावशाली लोगों की सिफारिश पर दी गयी।
गौरतलब है कि भर्ती मुद्दे पर भाजपा हाईकमान भी बेहद सख्त नजर आ रहा है। पार्टी नेताओं व संघ से जुड़े लोगों के चहेतों को भी नौकरी देने से उच्च स्तर पर बवाल मचा हुआ है। इधर, सीएम धामी भी गुरुवार की रात स्पीकर को पत्र लिख जांच का अनुरोध कर चुके हैं।
इन दिनों उत्तराखंड में uksssc पेपर लीक व विधानसभा में हुई भर्तियों को लेकर प्रदेश में काफी उबाल देखा जा रहा है। राज्य गठनन के बाद स्पीकर बने स्वर्गीय प्रकाश पंत, हरबंस कपूर, यशपाल आर्य, गोविन्द सिंह कुंजवाल व प्रेमचंद अग्रवाल के दौर में विभिन्न दलीय नेताओं के अलावा अधिकारियों ने अपने अपने करीबियों को नौकरी दिलवा चुके हैं।
विभिन्न संगठनों का दबाव है कि राज्य गठन के बाद हुई सभी भर्तियों की जॉच कराई जानी चाहिए।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245