कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश शिवपुरी का निधन

चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ समिति का गठन। 95 अस्वस्थ यात्रियों को चारधाम यात्रा से लौटाया। खंडहर में महिला का अधजला शव मिला

निदेशक एन०एच०एम० डॉ० सरोज नैथानी की अध्यक्षता में गठित समिति में विषय विशेषज्ञ के तौर पर दून मेडिकल कॉलेज के प्रो० डॉ० अनुराग अग्रवाल, कार्डियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रो० डॉ० अमर उपाध्याय तथा हिमालयन अस्पताल में मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रो० डॉ० नवीन राजपूत को नामित किया गया है।

अविकल उत्तराखंड

हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश शिवपुरी का बुधवार को देहरादून के एक निजी अस्पताल में हार्ट अटैक सर निधन हो गया । वे अपने पीछे पत्नी दो बच्चे एक छोटा भाई और एक छोटी बहन छोड़ गए हैं। वे 62 साल के थे।

उनके छोटे भाई अवधेश पुरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह उन्हें हरिद्वार के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी होने लगी थी उन्हें तुरंत देहरादून के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

राजेश शिवपुरी नारायण दत्त तिवारी सरकार में योजना आयोग के सदस्य थे। वे कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भी रहे और वे पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र समिति के सदस्य भी थे ।

राजेश शिवपुरी ने सक्रिय राजनीति में 1977 में भाग लिया जब वे भारतीय राजनीति के दिग्गज हेमवती नंदन बहुगुणा कि कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी के वरिष्ठ पदाधिकारी बनाए गए।

उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, हरीश रावत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, सतपाल ब्रह्मचारी, संजय पालीवाल, प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष श्रवण झा,महामंत्री अश्विनी अरोड़ा, श्रमजीवी यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय आर्य, महामंत्री अमित कुमार ल,एनयूजे के जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, महामंत्री संदीप रावत समेत विभिन्न संगठनों ने गहरी संवेदना प्रकट की है और उन्हें भावांजलि अर्पित की।

खंडहर में महिला का अधजला शव मिला

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। लक्खी बाग चौकी इलाके के तहत रीठा मंडी के पास रेलवे ट्रैक के पास खंडहर में एक महिला का अधजला शव पड़ा मिला है। सूचना पर चौकी लखीबाग व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक महिला का शव आधा जला हुआ मिला। महिला के दाहिने हाथ पर विमला लिखा हुआ है और बाएं हाथ पर दो बच्चों के टैटू बने हैं। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को बुलाकर घटनास्थल की फोटोग्राफी / वीडियोग्राफी करते हुए घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस कार्रवाई जारी है।

चारधाम यात्रा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ समिति का गठन

देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक बेहतर रूप से उपलब्ध कराये जाने के लिए स्वास्थ्य सचिव श्रीमती राधिका झा ने एक विशेषज्ञ समिति के गठन के आदेश जारी किए है। निदेशक एन०एच०एम० डॉ० सरोज नैथानी की अध्यक्षता में गठित इस समिति में विषय विशेषज्ञ के तौर पर दून मेडिकल कॉलेज के प्रो० डॉ० अनुराग अग्रवाल, कार्डियोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रो० डॉ० अमर उपाध्याय तथा हिमालयन अस्पताल में मेडिसिन विभाग के असिस्टेंट प्रो० डॉ० नवीन राजपूत को नामित किया गया है।

यह समिति स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी तथा केदारनाथ यात्रा मार्ग के हैल्थ स्क्रीनिंग शिविरों एवं स्वास्थ्य इकाईयों का निरीक्षण के लिए कल ही प्रस्थान करेगी। समिति द्वारा विशेष रूप से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं एवं आकस्मिक मृत्यु को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में अधिक सुधार किये जाने के बारे में राज्य सरकार को अपने सुझाव देगी, ताकि यात्रा मार्ग में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाया जा सके। समिति को सुझाव देने के लिए पूर्णतः अधिकृत किया गया है।

चारधाम यात्रा में 50 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों की हैल्थ स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जा रही है तथा अस्वस्थ पाये जाने पर उन्हें आगे की यात्रा की अनुमति न देकर वापस भी लौटाया जा रहा है। राज्य कंट्रोल रूप से प्राप्त सूचना के अनुसार अभी तक 259710 यात्रियों की हैल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है तथा 95 यात्रियों को अस्वस्थ पाये जाने पर आगे की यात्रा से मना करते हुए वापस लौटाया जा चुका हैं।

यात्रा के दौरान अभी तक 6575 श्रद्धालुओं को विभिन्न अस्पतालों में आकस्मिक चिकित्सा उपचार दिया गया है। इसके अतिरिक्त 104 हैल्पलाईन के माध्यम से भी यात्रियों की ट्रेकिंग की जा रही है, ताकि आकस्मिकता में उन तक स्वास्थ्य सेवाओं की मदद पहुंच सके और उन्हें रेस्क्यू किया जा सके।

Pls clik

सीमांत इलाके पर फोकस और कार्मिकों को विशेष प्रशिक्षण की मुहिम पर जोर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *