राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित हुए उत्त्तराखण्ड के सात अधिकारी

अविकल उत्त्तराखण्ड

भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस-2021 के अवसर पर निम्न पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।

विशिष्ट सेवा के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक”

  1. श्री पी0वी0के0 प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी/पीएसी।
  2. श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक। वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर- INSECTOR GENERAL, WEST FTR HQ, CHOGLAMSAR, LEH-LADAKH, ITBP

सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक”

  1. श्री सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़।
  2. श्री मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक/सहायक पुलिस महानिरीक्षक, उत्तराखण्ड।
  3. श्री उमेश चन्द्र जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक, संचार।
  4. श्री पंकज कुमार उप्रेती, पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता, सेक्टर हल्द्वानी।
  5. श्री देवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।

अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने समस्त पदक विजेताओं को शुभकामनाएँ दी हैं।

यह भी पढ़ें, plss clik

प्रांतीय पुलिस सेवा के 20 व चार वरिष्ठ आईपीएस की जिम्मेदारी में फेरबदल

उत्त्तराखण्ड पुलिस के दस इंस्पेक्टर बने डीएसपी, देखें आदेश व सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *