चरित्र पंजिका की समीक्षा 31 अक्टूबर तक करें विभाग-मुख्य सचिव (देखें ताजा आदेश)

पांच नए अनुभाग अधिकारी बने

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता अरुण पांडेय ने बताया कि 24 अगस्त को शासन के उच्चाधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णय के परिणाम मिलने लगे हैं।

विभागों में सात दिन के अंदर प्रमोशन की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। इसके अलावा वार्षिक चरित्र पंजिका की समीक्षा भी 31 अक्टूबर तक पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा शासन को दिए मांग पत्र में राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष के तौर पर रिटायर्ड कर्मचारी के हस्ताक्षर पर भी शासन में प्रभारी सचिव भूपेंद्र सिंह मनराल ने कर्मचारी परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे को पत्र लिख कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। (देखें पत्र)। पत्र के जवाब में परिषद के कार्यकारी महामंत्री अरुण पांडे का कहना है कि कोविड 19 के कारण चुनाव नही हो सके।

पांडे ने बताया कि परिषद द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष व कार्यकारी महामंत्री निर्वाचित किए गए हैं। वो कार्य कर रहे हैं। परिषद का चुनाव किया जाना था। किन्तु कोविड के कारण नहीं हो सका। सम्मेलन से प्रतिबंध हटते ही चुनाव करा कर नवीन कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा।

पांच अनुभाग अधिकारी पद पर प्रोन्नति

यह भी पढ़ें, हर हाल में सात दिन के अंदर हो प्रमोशन, plss clik

हर हाल में सात दिन के अंदर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू करें विभाग -राधा रतूड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *