डॉ० राजेन्द्र डोभाल यू-कॉस्ट महानिदेशक पद से 30 जून को रिटायर हुए थे
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत डॉ० राजेन्द्र डोभाल के सेवानिवृत्त होने के बाद यू-कॉस्ट के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी (प्रो०) डॉ० दुर्गेश पंत, निदेशक, कम्प्यूटर साइंस एवं आई०टी०, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल को अस्थाई तौर पर सौंपी गई है। इस बाबत सचिव सौजन्या की ओर से यह आदेश किये गए।
कार्यालय-ज्ञाप
सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड शासन अन्तर्गत संचालित स्वायत्तशासी संस्था “उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू-कॉस्ट) देहरादून में महानिदेशक के पद पर कार्यरत डॉ० राजेन्द्र डोभाल के अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर दिनांक 30 जून, 2022 को सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप यू-कॉस्ट के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यों के निर्वहन हेतु (प्रो०) डॉ० दुर्गेश पंत, निदेशक, कम्प्यूटर साइंस एवं आई०टी०, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल को अस्थाई व्यवस्था के तहत अग्रिम आदेशों तक महामहिम श्री राज्यपाल एतद्द्वारा महानिदेशक, “उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, ( यू-कॉस्ट). देहरादून का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। 2 उक्त अतिरिक्त प्रभार हेतु (प्रो०) डॉ० दुर्गेश पंत को पृथक से कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ते इत्यादि अनुमन्य नहीं होगें। (प्रो०) डॉ० पंत को उक्त पदीय दायित्वों के निर्वहन के दौरान वेतन भत्तों के अतिरिक्त मिलने वाले अन्य के आनुसंगिक भत्ते / सुविधायें नियमानुसार देय होंगी ।
(सौजन्या) सचिव
Pls clik
सोनिया-राहुल के समर्थन में कांग्रेस ने सत्याग्रह के साथ पुतला दहन किया
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245