जल्द जारी हो सकती है प्रमोशन लिस्ट
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ का आंदोलन आखिरकार रंग ले आया है। सहायक भण्डारी से भण्डारी के रिक्त पदों पर पदोन्नति को अंतिम रुप दे दिया गया है। इस संवर्ग के कार्मिकों की पदोन्नति सूची आज शाम तक निदेशालय से जारी हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के आह्वान पर आईटीआई अनुदेशकों, कार्यदेशकों व भण्डारी संवर्ग की 5 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर, चल रहा सांकेतिक विरोध आज जारी रहा। प्रदेश के समस्त अनुदेशक, कार्यदेशक व भण्डारी संवर्ग के कार्मिकों द्वारा काली पट्टी लगाकर संस्थानों में व आनलाईन कक्षाओं में अपना दैनिक कार्य सम्पन्न किया गया।
प्रान्तीय अध्यक्ष आरपी जोशी के अनुसार आन्दोलन की घोषणा के उपरांत विभाग द्वारा उक्त संवर्ग के कार्मिकों की पदोन्नति से सम्बन्धित मांगों को पूर्ण करने हेतु सकारात्मक रुख अपनाया है, जिसके क्रम में संज्ञान में आया है, कि सहायक भण्डारी से भण्डारी के रिक्त पदों पर पदोन्नति को अंतिम रुप दे दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई की उपरोक्त संवर्ग के कार्मिकों की पदोन्नति सूची आज शाम तक निदेशालय से जारी हो जाएगी । प्रान्तीय अध्यक्ष जोशी द्वारा आशा व्यक्त की गई है, कि यथाशीघ्र विभाग द्वारा अन्य संवर्गों की पदोन्नति व अन्य मांगों के निराकरण पर भी विभाग द्वारा सकारात्मकता से त्वरित कार्यवाही सम्पन्न की जाएगी ।
प्रान्तीय महामंत्री पंकज सनवाल ने बताया कि संघ की विगत कार्यकारिणीं की बैठक में तय कार्यक्रम के अनुसार आन्दोलन के प्रथम चरण को 12 जनवारी तक रखने तथा तत्पश्चात उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई थी, किन्तु विभाग के सकारात्मक रवैए को देखते हुए संघ द्वारा वर्तमान कार्यक्रम को 17 जुलाई तक यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया है। 18 जुलाई को प्रान्तीय कार्यकारिणीं की बैठक बुलाई जाएगी तथा उसमें मांगों पर विभाग व शासन से कृत कार्यवाही की समीक्षा करने के उपरांत आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत प्रवेश एवं परीक्षा कार्यों का बहिष्कार सहित केवल अपने मूलपद का ही कार्य करने जैसे निर्णय लिए जा सकते हैं ।
ये हैं कर्मचारियों की मांगें
- अनुदेशकों, कार्यदेशकों, भण्डारी संवर्ग की पदोन्नति यथाशीघ्र की जाय ।
- 100 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति सहित कार्यदेशक सेवा नियमावली बनाई जाय।
- विभागीय ढांचा बनाया जाय।
- निदेशालय की कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाय, अक्षम अधिकारियों को हटाया जाय।
- अनुदेशक एवं कार्यदेशक का पदनाम परिवर्तित कर प्रशिक्षण अधिकारी व वरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी किया जाय।
Pls clik
गिरफ्तार ठग योगी प्रियव्रत ने सीएम से कराया था अपनी पुस्तक का विमोचन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245