रिटायर्ड आईएएस दिलीप कोटिया, सुरेंद्र रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल जांच कमेटी में शामिल। एक माह के अंदर देंगे रिपोर्ट
विस सचिव मुकेश सिंघल अवकाश पर भेजे गए। लेकिन जब जब जांच कमेटी उन्हें बुलाएगी तो मौजूद रहना होगा
किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी, विधानसभा की गरिमा बनाये रखूंगी-स्पीकर ऋतु खंडूड़ी
विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल का कार्यालय सील किया गया। मुकेश सिंघल को नियमोँ के विपरीत प्रमोशन देकर सचिव बनाया गया।
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती मामले में विस अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय एक्सपर्ट कमेटी के गठन की घोषणा की। इस जांच कमेटी में आईएएस दिलीप कोटिया की अध्यक्षता में सुरेंद्र सिंह रावत व अवनेंद्र सिंह नयाल को स्थान दिया गया है। विस सचिव मुकेश सिंघल जांच होने तक अवकाश पर रहेंगे।
शनिवार को सवा तीन बजे विधानसभा में आहूत प्रेस कांफ्रेंस में स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जांच कमेटी एक माह के अंदर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी।
उन्होंने बताया कि यह उच्च स्तरीय जांच समिति विधानसभा सचिवालय भर्ती तथा सेवा शर्तें नियमावली के तहत 2001 के बाद की गयी नियुक्तियों व पदोन्नति की जांच करेगी।
इसके अलावा, विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को छुट्टी पर भेज दिया। मौजूदा समय में दिलीप कोटिया राज्य स्वास्थ्य अभिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात हैं।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद स्पीकर की देखरेख में सचिव मुकेश सिंघल का कार्यालय सील किया गया।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाते हुए नियुक्तियों की जांच का स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी से अनुरोध किया था। अब जांच कमेटी बनने के बाद सिफारिशी नियुक्ति पर गाज गिरने की पूरी संभावना है।
पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल व प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यकाल में चहेतों को नौकरियों की काफी बन्दरबांट हुई।
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी की प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु
Pls clik- विस भर्ती घोटाले से जुड़ी खबर देखिये
विधानसभा भर्ती घोटाला- फैसले की घड़ी आयी करीब, धड़कनें बढ़ी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245