ब्रेकिंग- दशकों की उपेक्षा से उत्त्तराखण्ड को बाहर निकालेंगे- मोदी

कोरोना से जंग को मजबूती से लड़ रहे हैं देशवासी

ऑक्सीजन प्लांट व टीकाकरण के सेक्टर में विशेष प्रयास जारी हैं

सीएम धामी की सराहना करते हुए उत्साही व ऊर्जावान बताया

केंद्र सरकार उत्त्तराखण्ड के सपनों को पूरा करेगी

पीएम ने सीएम धामी की सराहना करते हुए कहा कि वे तो फौजी के बेटे हैं। और मेरे मित्र भी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का जन्मदिन याद किया

अविकल उत्त्तराखण्ड

ऋषिकेश। ऋषिकेश एम्स समेत कई राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट के राष्ट्रव्यापी वर्चुअल लोकार्पण के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि देश ने सभी के सहयोग से कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ी है। दुनिया भारतवासियों की सामर्थ्य को करीब से देख रही है। केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार उत्त्तराखण्ड के हर सपने को साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि डबल इंजन उत्तराखण्ड को नयी बुलंदी देने वाला है। बाबा केदार सभी का संकल्प पूरा करेंगे।
दशकों की उपेक्षा से देवभूमि को निकालने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

पीएम ने कहा कि उत्त्तराखण्ड के वीरान गांव आबाद हो रहे हैं। गांवों तक सड़क बन गयी। होम स्टे खोल दिये हैं।  युवा ऊर्जा से भरपूर उत्साही है

पीएम मोदी ने कहा कि उत्त्तराखण्ड अपने 25वें साल में नई ऊंचाई पर होगा। केंद्र सरकार यहाँ के सपनों को पूरा करेगी।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्त्तराखण्ड तपोस्थली रही है। विश्व को आकर्ष करती रही है। नवरात्र के पहले दिन यहां प्रणाम करने आया हूँ। उन्होंने प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और फौजी परिवारों से नया उत्त्तराखण्ड बनाने का आह्वान किया।

पीएम मोदी ने कहा कि उत्त्तराखण्ड की दिव्य धरा ने मुझ जैसे अनेक लोगों की जीवन धारा बदलने में खास भूमिका निभायी है। उनका उत्त्तराखण्ड से मर्म, कर्म, सत्व व तत्व का नाता रहा है।

यहां आना सौभाग्य समझता हूँ। नयी ऊर्जा मिलती है। योग व आयुर्वेद की शक्ति से इस इलाके ने विश्व में अलग पहचान बनाई है। इसीलिए उत्त्तराखण्ड से देश भर के लिए  ऑक्सीजन प्लांट की शुरुआत की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सबसे बड़े संकट का सामना भारतीय बहादुरी से कर रहे हैं। दुनिया करीब से देख रही है। दुनिया हमारे सामर्थ्य को देख रही है। उन्होंने कहा कि

सभी की एकजुटता की वजह से दूरदराज इलाके में वेंटिलेटर व सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है।

मोदी ने कहा कि उत्त्तराखण्ड में कोरोना से जंग में जनसंख्या व विविध भूगोल भी चुनौतियां रही। ऑक्सीजन सप्लाई व वैक्सीन की आपूर्ति में कठिनाई आती रही। उन्होंने कहा कि पहले 900 मेट्रिक लिक्विड टन उत्पादन होता था। अब इसे दस गुना से ज्यादा बढ़ाया। अकल्पनीय लक्ष्य पूरा किया गया।

पीएम ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई के लिए खास टैंकर की जरूरत होती है। संसाधनों से जूझते हुए ऑक्सीजन सप्लाई युद्धस्तर से कार्य किया। स्पेशल ट्रेन चलाई गई। वायुसेना के विमान लगाए। DRDO का सहयोग लिया।

1150 आए अधिक ऑक्सीजन प्लांट काम करना शुरू कर चुके हैं। केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों से देश को 4 हजार से अधिक ऑक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे है। अस्पताल पहले से अधिक सक्षम हो रहे है। 93 करोड़ पहली वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है। जल्द 100 करोड़ के आंकड़े पार कर जाएंगे।

उत्त्तराखण्ड पहली डोज़ का शत प्रतिशत आंकड़ा छूने वाला है। उन्होंने कहा कि पहाड़ में वैक्सीन पहुंचाना बहुत कठिन होता है। इसके बाद भी वैक्सीन मुहैया कराना बड़ी उपलब्धि है।

स्वास्थ्य के सेक्टर में भारत आगे बढ़ रहा है। गंभीर बीमारी पर आर्थिक मदद के लिए व्यक्ति चक्कर काटता था। आयुष्मान भारत ने इलाज की सुविधा मिल रही है।

छोटे छोटे उपचार के लिए जनता परेशान होते थे। उत्त्तराखण्ड में आयुष्मान भारत का लोग लाभ उठा रहे हैं।

ई संजीवनी app का लाभ उत्त्तराखण्ड के लोगों ने उठाना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि हर राज्य तक एम्स के सपना पूरा हो रहा है। हर जिले में एक मेडिकल कालेज की स्थापना 170 नये मेडिकल कालेज शुरू किए गए है। रुद्रपुर, हरिद्वार व पिथौरागढ़ में नये मेडिकल कालेज बनाने जा रहे है।

उन्होंने कहा कि अटल जी की प्रेरणा से कनेक्टिविटी पर तेजी से काम हो रहा है  । उत्त्तराखण्ड सरकार गंभीरता से काम कर रही है।

केदारनाथ में सुविधाएं बढ़ रही है। चारधाम आल वेदर रोड  गढ़वाल व कुमाऊं को जोड़ रही है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल की  राज्य के विकास में अहम भूमिका रहेगी। जॉलीग्रांट हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य में पानी की कनेक्टिविटी में काम हो रहा है। महिलाओं का जीवन आसान हो रहा है। जल जीवन मिशन 1 लाख 30 हजार घरों में कनेक्शन दिए गए हैं। 7 लाख 10 हजार से ज्यादा नलों में पानी पहुंचाया गया है। बीते
2 साल के भीतर 6 लाख घरों को पानी का कनेक्शन मिला है।

उन्होंने कहा कि उत्त्तराखण्ड देश की सुरक्षा वीर जवान व बेटियां आन बान और शान है। फौजियों के हितों पर काम कर रही है। वन रैंक वन पेंशन मसला सुलझाया गया है।नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया। Jco अन्य रैंक के प्रमोशन के मामला सुलझाया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम का स्वागत किया। मोदी केन कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख ने स्वास्थ्य में हुए कार्यों को गिनाया।

Pls clik

भाजपा शासन में अब तक आपदा प्रभावित 83 गांवों का हुआ पुनर्वास

धामी सरकार ने मंडी परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाये

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *