सीएम घोषणाएं- पिथौरागढ़ की 152 में 98 , बागेश्वर 58 में 36 व चम्पावत में 88 में 53 पूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जिलों की सीएम घोषणाओं की समीक्षा की

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं चंपावत जिलों के विकास के लिए पूर्व में की गई घोषणाओं की सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सच्चाई परखी।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाय। स्थानीय स्तर पर समस्या के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विधायकगणों से समन्वय स्थापित किये जाए। हर माह मुख्यमंत्री सीएम घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। कार्यों में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारियों को 15 दिनों में घोषणाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिये गये हैं। सीएम घोषणा पोर्टल पर भी सभी घोषणाओं को अपडेट रखने के निर्देश दिये गये। 


 जनपद पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री की 152 घोषणाओं में से 98 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शेष पर कार्य प्रगति पर है। जनपद बागेश्वर में 58 घोषणाओं में से 36 पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि शेष पर कार्य चल रहा है। चम्पावत जनपद में 88 घोषणाओं में से 53 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शेष पर कार्य प्रगति पर है।

बैठक में विधायक  बलवंत सिंह भौर्याल,  चन्दन राम दास, कैलाश चन्द्र गहतौड़ी, वर्चुअल माध्यम से विधायक श्रीमती चन्द्रा पंत व विशन सिंह चुफाल उपस्थित थे।

इसके अलावा मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव  आर. के. सुधांशु,  अमित नेगी, दिलीप जावलकर, हरबंस सिंह चुघ, प्रमुख वन संरक्षक  राजीव भरतरी, कुमाऊँ कमिश्नर अरविन्द सिंह ह्यांकी, शासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं सबंधित विभागों के निदेशक उपस्थित थे। 

पेयजल योजनाओं को मिलेगा धन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पित्थूवाला के अंतर्गत मीठी बेहरी प्रेमनगर में मिनी नलकूप के निर्माण के लिए 92 लाख की स्वीकृति दी है। देहरादून के कारगी क्षेत्र में अवंतिका विहार वार्ड 73 में 15 घरों के लिए सीवर लाईन बिछाकर मेन लाइन से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने 15.81 लाख की स्वीकृति दी है। विधानसभा रायपुर की तरला आमवाला फेज-1 कृष्णा एन्क्लेव आमवाला तरला टीचर्स कालोनी में पेयजल योजना के लिए 3.87 करोड़ की योजना को संस्तुति दी है। योजना 135 एलपीसीडी पर तैयार की गई है। योजना से 479 घरों को पेयजल कनैक्शन दिए जाने का प्रस्ताव है

चमोली जिले में रीवर बैंक फिल्ट्रेशन (ग्रामीण) आधार पर ग्राम मैठाणा ग्रामीण पेयजल योजना के सृदृढीकरण के लिए मुख्यमंत्री ने 27.50 लाख की मंजूरी दी है। इससे पहले इसी योजना के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 58.75 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है।

प्रमोद कुमार को मुख्य अभियंता स्तर-1 पद पर पदोन्नति मिलेगी

लोक निर्माण विभाग में प्रमुख अभियंता के पद पर हरिओम शर्मा के चयन के बाद रिक्त पद पर प्रमोद कुमार को मुख्य अभियंता स्तर -1 (सिविल) के पद पर पदोन्नति के मुख्य सचिव के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने मोहर लगा दी है।

विभिन्न निर्माण कार्यों को मंजूरी

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में निर्माण कार्यों के साथ ही संबंधित योजनाओं के लिए धनराशि की मंजूरी दी है।

उधमसिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र बाजपुर के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के तहत 12 सड़कों के निर्माण कार्यों के लिए दूसरे चरण में 11.50 करोड़ की स्वीकृति दी है।

देहरादून जिले में मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अनारवाला से मालसी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बाद उपलब्ध भूमि पर मार्ग के 04 से 07 किमी. तक एज से एज तक पुनः निर्माण के लिए 10.91 लाख की संस्तुति की गई है।

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय को मालदेवता मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 0.225 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 23.22 लाख की  स्वीकृति दी गई  है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *