मुख्यमंत्री ने श्रीकोट पहुँचकर अंकिता भंडारी के परिजनों से कहा, दोषियों को सख्त सजा दिलवाएंगे
मुख्यमंत्री ने कहा दोषियों को दिलाई जाएगी कड़ी से कड़ी सजा
अविकल उत्तराखंड
डोभ श्रीकोट, पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पौड़ी के डोभ श्रीकोट गांव में अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई कराते हुए अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
राज्य सरकार पूर्व में अंकिता के परिजनों को 25 लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर चुकी है।
आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर के डोभ श्रीकोट गांव पहुँचे और अंकिता के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
देखें वीडियो
#WATCH अंकिता उत्तराखंड की बेटी है। उसके न्याय के लिए जो भी जरूरी कार्रवाई होगी वो हम करेंगे क्योंकि उत्तराखंड में इस तरह का जघन्य अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। हमारा हर संभव प्रयास रहेगा कि उनको कठोर से कठोर सजा मिले: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी, पौड़ी pic.twitter.com/gt5pJIJIVk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2022
मामले की जांच को डीआईजी पी.रेणुका देवी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई है जिसने अपनी जांच प्रारंभ कर दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हत्याकांड के तीनों आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और जांच में जिन भी लोगों की भूमिका संदेह के दायरे में है उन पर भी कानून सम्मत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
ankita murder case
गौरतलब है कि अंकिता मर्डर केस में भाजपा नेता विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य समेत तीन को आज पुलिस रिमांड पर लिए है। पुलिस रिमांड सिर्फ तीन दिन के लिए मिला है।
इधर,अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस कड़ी में गुरुवार को पौड़ी डीएम कार्यालय के सामने भी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई।
शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष व संगठन ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245