सीएम ने किया बंटवारा, नाराज मंत्रियों को मिले मलाईदार विभाग, देखें सूची

सतपाल को pwd, हरक को ऊर्जा, यशपाल को आबकारी

धनसिंह को हेल्थ मिला

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सीएम धामी ने विभागों के बंटवारे में मंत्रियों के पुराने विभाग कायम रखते हुए अपने पास ज्यादा विभाग नही रखे। अपने पास सिर्फ 12 विभाग ही रखे। नाराज दिख रहे मंत्रियों को मलाईदार विभाग दिये गए। मुख्य सचिव संधु ने मंगलवार को आदेश जारी किए।

मंत्री सतपाल महाराज को लोक निर्माण विभाग नया विभाग दिया गया। जबकि हरक सिंह को ऊर्जा व यशपाल आर्य को आबकारी जैसा बड़ा महकमा दिया गया है। मंत्री धन सिंह रावत को  कोरोनाकाल में स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा जैसे अहम विभाग की जिम्मेदारी दी गयी। बाकी मंत्रियों को पुराने विभाग के साथ ही रखा गया। बंशीधर भगत को संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी भो दी गयी है।

Pls clik

मंत्रियों को नये सिरे से सौंपी जिलों की जिम्मेदारी, देखें सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *