एक्शन- डीएम व एसएसपी उतरे सड़क पर, देखा जाम और जुर्माना भी किया

देखें वीडियो

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों से भी सड़कों का हुआ बुरा हाल। नये डीएम के लिए स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों को पटरी पर लाना बनी मुख्य चुनौती

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। ऐसा कम ही देखने में आया है कि किसी शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी संयुक्त तौर पर सड़कों पर उतर जाय। लेकिन सावन के दूसरे सोमवार को डीएम आर राजेश कुमार व एसएसपी योगेंद्र रावत दून की मुख्य सड़कों पर नजर आए।

नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे लोगों को हाथ के इशारे से किनारे खड़ा करवाते रहे। वाहन के पेपर भी चेक किये और फिर चालान भी कटे। टेंपो चालकों में सवारी की संख्या से लेकर लाइसेंस तक चेक किये गए।

दोनों आलाधिकारियों की मौजूदगी में सरकारी मशीनरी भी सतर्क दिखी। और वाहन चालकों में बेचैनी। डीएम स्वंय हाथ देकर नियमों का उल्लंघन कर वाहन चालकों को चेतावनी व हिदायत देते नजर आये।

देखें वीडियो

गौरतलब है कि देहरादून की यातायात व्यवस्था काबू में नही आ रही है। सुबह से ही सड़कों पर जाम की स्थिति से जूझ रहीं है। वाहनों की अधिकता व संकरी सड़क भी जाम की मुख्य वजह बन रही है।

इधर, स्मार्ट सिटी के आधे-अधूरे कार्यों से खुदी सड़कों की दशा भी बेहद खराब देखी जा रही है। शहर के व्यापारी कई बार प्रशासन से सड़कों की मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं। इस बीच, दून डीएम आर राजेश कुमार को महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ की जिम्मेदारी भी मिली है। इससे पूर्व तक जनता व व्यापारी स्मार्ट सिटी के अनियोजित व बेतरतीब विकास कार्यों काफी नाराजगी दिखा चुके है। सबसे व्यस्तम पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत बिछी टाइल्स के कुछ ही दिन में उखड़ने से सरकार की काफी किरकिरी भी हुई थी।

स्मार्ट सिटी के कार्यों में गुणवत्ता वनाये रखना भी नये डीएम के लिए विशेष चुनौती भरा काम माना जा रहा है। सोमवार को डीएम व एसएसपी के जॉइंट आपरेशन को ट्रैफिक समेत शहर की अन्य समस्याओं के हल के लिए उम्मीद भरा माना जा रहा है बशर्ते इस एक्शन में निरंतरता बनी रहे।

Pls clik

डेढ़ करोड़ की डकैती छुपाने वाले पर क्यों लट्टू हुए भाजपा दिग्गज

कोरोना- उत्त्तराखण्ड में 24 प्रतिशत को लग चुके है कोरोना के दोनों टीके

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *