जौनसार के  दूरस्थ गांव बाणा चिल्हाड़ में डीएम की दस्तक

देहरादून से 160 किमी दूर गांव पहुंचे डीएम

डीएम डॉ आर राजेश कुमार त्यूनी क्षेत्र के  दूरस्थ ग्राम बाणा चिल्हाड़ के लोगों की समस्या हल की

अविकल उत्त्तराखण्ड

त्यूनी/देहरादून । विकास के लिहाज से उपेक्षित जौनसार के दुर्गम इलाके  में प्रशासन ने दस्तक दी।  सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार  ने शनिवार को  त्यूनी क्षेत्र के  दूरस्थ ग्राम बाणा चिल्हाड़ का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही ग्रामीणों की शिकायतों/ व समस्याओं का निस्तारण किया।

इस अवसर पर 120  शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को यथाशीघ्र निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अधिकतम शिकयतें पीएमजीएसवाई, लोनिवि, जल संस्थान से सम्बन्धित प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को जनता मिलन कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इनका शीघ्रता से निस्तारण करना  सुनिश्चित करें।

क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए ढोल बजाकर उनका स्वागत किया तथा जिलाधिकारी को माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से10 किमी  पहले कार्यक्रम स्थल की और पैदल आ रहे ग्रामीणों की जिलाधिकारी ने अपना वाहन रोककर समस्या को सुना तथा उनसे शिकायती पत्र प्राप्त किया। जिसमे सिलिकट- कुनेन मार्ग बंद होने से बच्चों के विद्यालय में मलबा आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारीयों को 2 दिन में सड़क खोलते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जलजीवन मिशन के तहत जल स्रोतों पर कार्य ना किए जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारीयों एक हफ्ते में डीपीआर  तैयार करते हुए आख्या प्रस्तुत करने तथा उप जिलाधिकारी त्यूणी को मॉनिटर करने के निर्देश दिए एक सप्ताह के भीतर आख्या प्रस्तुत ना करने की दशा में सम्बन्धित पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी।         

क्षेत्रवासियों द्वारा तहसील त्यूणी में प्रभारी तहसीलदार के स्थान पर तहसीलदार दार नियुक्त करने की मांग पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र प्रेषित करने का आश्वाशन दिया। क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा सिलड़ा- चिलड़ा- बनाधार मोटर मार्ग पर रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग पर जिलाधिकारी ने  उप जिलाधिकारी त्यूंनी को परिवहन विभाग से समन्वय कर बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए।

क्षेत्रवासियों द्वारा क्षेत्र में उप सचल दल केन्द्र खोलने की मांग पर खंड विकास अधिकारी त्यूणी को नाबार्ड एवं होट्रिकलचर से समन्वय कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अधिकतर शिकायतें सड़क, पानी, सिचाई, पुस्ते क्षतिग्रस्त होने,  स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक तैनात रखने से संबंधित प्राप्त हुईं।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत चिकित्सक को केन्द्र पर नियमित उपस्थित रहने के निर्देश दिए तथा भविष्य में शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

मातबर बिजलवान द्वारा ग्राम चिल्लहाड़ में स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्र हेतु भूमि देने हेतु  जिलाधिकारी को  स्वीकृति पत्र दिया, जिस जिलाधिकारी ने ग्राम चिल्हाड के लोगों से मातबर जी का आभार करने का अनुरोध किया।  क्षेत्र में निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाने के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा एसडीओ के बारे जिलाधिकारी को जानकारी दी जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत विभाग चकराता  अशोक कुमार को माला पहनाकर सम्मानित किया।


जिलाधिकारी ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से लाभान्वित करने तथा पुराने स्रोतों का संवर्धन के साथ ही नए स्रोतों को खोजने के निर्देश दिए। इस दौरान  जलसंस्थान और पेयजल निगम के अधिकारियो ने स्थानीय महिला एंव पुरुषों को जल की शुद्धता नापने का प्रशिक्षण दिया। जिलाधिकारी ने भ्रमण कार्यक्रम में उपस्थित ना रहने वाले विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण करने के निर्देश उप जिलाधिकारी त्यूणी को दिए।

इस अवसर पर उप जिलाअधिकारी सौरभ असवाल, प्रभारी तहसीलदार रूप सिंह असवाल, स्याना एवं पूर्व जिलापंचायत सदस्य जय दत्त बीजलवान, ग्राम प्रधान चिल्हाड नवप्रभात बिजलवान,  बानाधार नेपाल सिंह, खरोड़ा धर्म दत्त डिमरी, कुन्नेन अजीत राणा सहित  क्षेत्रीय निवासी  मोहनलाल बिजलवान, अर्जुन देव, राजेंद्र बिजलवान, आत्माराम, पीताम्बर राम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Pls clik

हरिद्वार- ऋषिकेश में कांग्रेस-भाजपा की चुनावी यात्राओं से राजनीति गरमाई

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *