अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह ने डा० मनमोहन सिंह चौहान, निदेशक / कुलपति-नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल (हरियाणा) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने, जो भी पहले हो, तक की अवधि के लिए गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौ० विश्वविद्यालय, पन्तनगर के कुलपति पद पर नियुक्त किया। यह आदेश 15अगस्त को जारी किए गए।

Pls clik
UKSSSC पेपर लीक- बड़ों- बड़ों को टोपी पहना चुका है हाकम सिंह

