राज्य स्तर पर पुरुस्कार वितरण समारोह जुलाई के अंतिम सप्ताह में होगा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। राज्य स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार ( 2021-22 ) के लिए Overall Category में कुल 100 एवं Sub Category में 73 विद्यालयों को जनपदीय चयन समिति के द्वारा नामित किया गया है। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों को उनके द्वारा प्राप्त अंको/उपलब्धि के आधार पर जनपद / राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है एवं साथ ही प्रतिभागी विद्यालयों को रेटिंग प्रदान की गयी। यह जानकारी राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने दी।
स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों, जनपदों एवं राज्यों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के दृष्टिगत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2016-17 से प्रारम्भ किया गया है।
राज्य स्तर पर गठित चयन समिति के द्वारा उपरोक्त 173 विद्यालयों में से स्वच्छता मानकों के आधार पर राज्य स्तर पर पुरस्कार हेतु Overall Category में 20 विद्यालयों एवं Sub-Category में 06 विद्यालयों का चयन किया गया। उक्त 26 विद्यालयों में से राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पुरस्कार हेतु Overall Category में 08 विद्यालयों एवं Sub Category में 06 विद्यालयों को नामित किया गया है।
राज्य स्तर पर Overall Category में चयनित कुल 20 विद्यालय-
जनपद ऊधमसिंह नगर के 04 विद्यालय- दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, पी०आर०बी०एच०एस० अकेडमी, नगर काशीपुर, आर०ए०एन० पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, पी०एस० महाराजपुर, रूद्रपुर, जनपद देहरादून से 05 विद्यालय ज्योति स्पेशल स्कूल, डोईवाला, के०वी० ओ०एन०जी०सी० रायपुर, जी०जे०एच० स्कूल सुद्धोवाला, सहसपुर, के०वी० ओ०एफ०डी० रायपुर, दून इण्टरनेशल स्कूल पौधा, सहसपुर, जनपद हरिद्वार से 02 विद्यालय यू०पी०एस० रोहाल्की, दयालपुर, भगवानपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर, बाहदराबाद, जनपद पिथौरागढ़ से 02 विद्यालय- जनरल बी०सी० जोशी आर्मी स्कूल, बिन, एवं जी०पी०एस० सालकोट, बिन, जनपद नैनीताल से 02 विद्यालय- जे०एम०डी० इण्टरनेशनल स्कूल हल्द्वानी एवं के०वी० हल्द्वानी, जनपद चमोली से 02 विद्यालय – पी०एस० बुरसोल थराली एवं के०वी० जोशीमठ, जनपद अल्मोड़ा से 01 विद्यालय यू०पी०एस० छित्तर, चौकुटिया, जनपद पौड़ी से 01 विद्यालय – रा०बा० उ०वि० (GGHS) डुंगरी, नैनीडांडा, जपद टिहरी से 01 विद्यालय पी०एस० दूंगीधार, चम्बा
राज्य स्तर पर Sub Category में चयनित कुल 06 विद्यालय
जनपद अल्मोड़ा से पी०एस० बासोट, भिकियासैंण, जनपद नैनीताल से के०वि० हल्द्वानी, जनपद पौड़ी से जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल, जनपद देहरादून से के०वी० ओ०एन०जी०सी० रायपुर एवं के०वी० अपर कैंप, सहसपुर तथा जनपद हरिद्वार से स्काईवार्ड, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, कृष्ण नगर, रूड़की।
राष्ट्रीय स्तर हेतु Overall Category में नामित 08 विद्यालय
जनपद ऊधमसिंह नगर के 02 विद्यालय- दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, पी०एस० महाराजपुर, रूद्रपुर, जनपद देहरादून से 05 विद्यालय- ज्योति स्पेशल स्कूल, डोईवाला, के०वी० ओ०एन०जी०सी० रायपुर, जी०जे०एच० स्कूल सुद्धोवाला, सहसपुर, के०वी० ओ०एफ०डी० रायपुर, दून इण्टरनेशल स्कूल पौधा, सहसपुर, जनपद पिथौरगढ़ 01 विद्यालय, जी०पी०एस० सल्कोट, बिन
राष्ट्रीय स्तर हेतु Sub Category में नामित कुल 06 विद्यालय-
जनपद अल्मोड़ा से पी०एस० बासोट, भिकियासैंण, जनपद नैनीताल से के०वि० हल्द्वानी, जनपद पौड़ी से जवाहर नवोदय विद्यालय जयहरीखाल, जनपद देहरादून से के०वी० ओ०एन०जी०सी० रायपुर एवं के0वी0 अपर कैंप, सहसपुर तथा जनपद हरिद्वार से स्काईवार्ड, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, कृष्ण नगर, रूड़की।
राज्य स्तर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन अविलम्ब जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
Pls clik
सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक का देहरादून से हल्द्वानी ट्रांसफर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245