राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्य सचिव ओमप्रकाश से की मुलाकात
• दिवाली बाद परिषद के साथ कार्मिकों की समस्याओं के समाधान के लिए समीक्षा बैठक करने का आश्वासन
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड राज्य कर्मचारी संयुक्त
परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ओम प्रकाश से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से केंद्र सरकार की भांति प्रदेश के समस्त समूह-ग के कार्मिकों को बोनस देने की मांग की। इस पर मुख्य सचिव ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 24 अगस्त को बैठक के विभिन्न विभागों में कार्मिकों की पदोन्नति एवं अन्य लंबित समस्याओं के समाधान के लिए परिषद और विभागीय संगठन के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन आज तक बैठक नहीं हुई।
यही नहीं, एसीपी, यू-हैल्थ कार्ड और शिथिलीकरण आदि समस्याएं भी जस की तस है। मुख्य सचिव ने दीपावली के बाद परिषद के प्रतिनिधिमण्डल के साथ कार्मिकों की लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए समीक्षा बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया।
रतिनिधमंडल में मुख्य सचिव के सामने उपनल कर्मचारियों तीन-चार महीने से मानदेय न मिलने का मामला भी उठाया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष ठा. प्रहलाद सिंह, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री अरूण पाण्डे एवं शक्ति प्रसाद भट्ट शामिल थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245