अब हर महीने मिलेगी 100 यूनिट बिजली फ्री
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। पहली बार ऊर्जा मंत्री बनते ही चुनावी साल में डॉ.हरक सिंह रावत ने घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 100 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की। जिनका बिल 200 यूनिट तक होगा, उन्हें 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। ऊर्जा मंत्री के इस कदम को केजरीवाल के मुफ्त बिजली देने संबंधी ऐलान की काट माना जा रहा है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने उत्त्तराखण्ड में चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा था कि वे उत्त्तराखण्ड को दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली देंगे।
ऊर्जा भवन में मंत्री डॉ. रावत ने ऊर्जा निगम की बैठक में अधिकारियों को जल्द इस घोषणा का प्रस्ताव बनाने को कहा है। इस प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा। मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के करीब 13 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 100 से 200 यूनिट प्रतिमाह बिजली खर्च करते हैं। अब जिनका बिल हर महीने 100 यूनिट खर्च का होगा, उन्हें पूरी बिजली फ्री दी जाएगी। जिनका बिल 101 से 200 यूनिट प्रतिमाह होगा, उन्हें 100 यूनिट फ्री होगी और बाकी यूनिट का पैसा देना होगा।
बैठक में ऊर्जा सचिव राधिका झा, यूपीसीएल-पिटकुल एमडी डॉ.नीरज खैरवाल, यूजेवीएनएल के एमडी संदीप सिंघल सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।
Pls clik
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कोरोना से निधन
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245