हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कोरोना से निधन

उत्तराखंड में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला

अविकल उत्त्तराखण्ड


शिमला। हिमाचल प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरभद्र सिंह(87) का आज तड़के 3.40 बजे निधन हो गया है। वह दोबारा कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से शिमला के आईजीएमसी में भर्ती थे। उनके निधन से हिमाचल प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।


वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री औरयूपीए सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून, 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ। वर्तमान में चह अर्की से विधायक थे।

उत्तराखंड में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट मिला

दिनेशपुर (रुद्रपुर)। उत्तराखंड में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट की इन्ट्री हो गई है। ऊधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर में बुधवार को डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला मिला है। यहां रिश्तेदारी में आए लखनऊ के एक युवक में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। हालांकि, यह युवक रिपोर्ट आने से पहले ही लखनऊ लौट चुका था।
लखनऊ का 23 वर्षीय रोहित सिंह दिनेशपुर में अपने चाचा के घर आया हुआ था। उसने 29 मई को गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु सैंपल दिया। इस टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह होम आइसोलेट रहा। आइसोलेशन की अवधि पूरा होने के बाद वह अपने घर लौट गया।


प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप पांडे ने बताया की रोहित का आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजा गया था। यह जांच रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम सीएमओ कार्यालय पहुंची और उसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई। बुधवार की दोपहर एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना, प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रदीप पांडे पुलिस के साथ रोहित के चाचा के घर पहुंचे। पता चला कि वह स्वस्थ होकर लखनऊ लौट गया है।
स्वास्थ्य कर्मियों ने रोहित के चाचा के परिवार के सभी लोगों के साथ आसपास के 40 लोगों के सैंपल लिए। साथ ही क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया। सीएमओ डॉ. डीएस पंचपाल ने कहा कि जिले में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट का यह पहला केस है। लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।

Pls clik

शिक्षक फ्रंटलाइन वर्कर घोषित, टीकाकरण में मिलेगी तरजीह

सभी शिक्षक स्कूल आयें -अरविंद पांडेय

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *