सीएम धामी से मिले पूर्व राज्यमन्त्री हेमंत द्विवेदी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। पूर्व राज्यमंत्री हेमन्त द्विवेदी ने लालकुआं विधानसभा की विभिन्न समस्याओं के हल को लेकर सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को लालकुआं विधानसभा की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुख्य तौर पर हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज में सभी अनिवार्य विषयों की क्लास शुरू करने की मांग की गई। सैनिक मिलन केंद्र व पुणे सर्किल रेट पर मालिकाना हक दिए जाने की मांग की गई। सीएम ने जल्द ही समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिया।
मुख्य मांगे
1.बिन्दुखत्ता में (सैनिक बाहुल्य क्षेत्र में) सैनिक मिलन केंद्र बनाने के लिए।
2.शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम का निर्माण शीघ्र शुरू कराने की मांग
3.लालकुआं वासियों को पुराने सर्किल रेट पर मालिकाना हक दिए जाने की मांग
4. बिन्दुखत्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण करने की मांग,
5.बिन्दुखत्ता में विद्युत पोल लगाने में आ रही अड़चनों को शासन स्तर पर दूर समाधान करने की मांग,
6.गौलापार, हल्दूचौड़,बिंदुखत्ता में आंतरिक मार्गो का निर्माण, गूलों, पुलियों के निर्माण हेतु संबंधित विभाग को निर्देर्शित करने की मांग
7.हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज में सभी अनिवार्य विषयों की क्लास शुरू करने की मांग,
8.बिन्दुखत्ता में पेयजल और सिंचाई हेतु ट्यूबवेल स्वीकृति करने की माँग।
9.बिन्दुखत्ता के श्रीलंका टापू के लिए झूला पुल स्वीकृति करने की मांग।
मुख्यमंत्री ने सम्बंधित विभागों को निर्देशित करते हुए आश्वस्त किया की उपरोक्त सभी कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे।
Pls clik- कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत के “शेर” से मची हलचल
..जब रणजीत बोले…लेकिन कांपते हाथों से शमशीर (तलवार) नहीं उठा करती
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245