डीजीपी ने लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन अयोग से सम्पर्क करने के दिये निर्देश
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन अभिनव कुमार को वर्तमान दायित्वों के अलावा मुख्य प्रवक्ता (Chief Spokesperson) की अतिरिक्त जिंम्मेदारी दी गयी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे प्रवक्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे। इन दिनों पुलिसकर्मियों के ग्रेड पे के मसले पर काफी गहमागहमी देखी जा रही है।

इसके अलावा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गुरुवार को उत्तराखण्ड द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला (FSL), देहरादून एवं अपराध अनुसंधान विभाग, उत्तराखण्ड (CBCID) का निरीक्षण कर कार्यों की समीक्षा की।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि FSL में वैज्ञानिकों एवं कार्मिकों की कमी के कारण फॉरेंसिक मामलों के परीक्षण में विलम्ब हो रहा है। इसलिए FSL में वैज्ञानिक, ज्येष्ठ वैज्ञानिक, सहायक आदि पद की जो भी रिक्तियां हैं उस संबंध में लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन अयोग के अधिकारियों से संपर्क कर भर्ती की प्रक्रिया अतिशीघ्र प्रारंभ कर ली जाए, ताकि मामलों के परीक्षण की कार्यवाही जल्द हो।
Pls clik
ब्रेकिंग- हड़ताली NHM कर्मियों को मिलेगा Experience Bonus
कोरोना से 31 की मौत, पॉजिटिव 589,ब्लैक फंगस से अब तक 35 मौत
