ब्रेकिंग- हड़ताली NHM कर्मियों को मिलेगा Experience Bonus

इन दिनों 6 जून तक होम आइसोलेशन में हैं तीन हजार आंदोलित NHM कर्मी

मिशन निदेशक सोनिका ने 2 जून को सभी मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेजा पत्र

केंद्र सरकार ने 2018 में किया था आदेश

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।उत्त्तराखण्ड सरकार होम आइसोलेशन में गये हड़ताली नेशनल हेल्थ मिशन कर्मियों को Experience Bonus देने जा रही है। इस बाबत  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक ने सीएमओ को पत्र भेज आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा है। केंद्र सरकार ने 2018 में experience बोनस देने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के तीन साल NHM कार्मिकों को यह धनराशि देने की पहल शुरू हुई है। बोनस की गणना 5 व 3 वर्ष की नौकरी पूरी कर चुके पात्र कार्मिकों के अनुभव के आधार पर की जाएगी।

Experience Bonus की धनराशि की गणना  31 मार्च 2020 को दिये जा रहे मानदेय पर की जायेगी । बोनस 1 अप्रैल 2020 से दिया जाएगा। यह बोनस 2021-22 तक निरन्तर कार्यरत कार्मिकों को ही दिया जाना है।

NHM

इन दिनों लगभग 3000 NHM कर्मी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। और इन दिनों होम isolation में हैं।

, जिसमें समस्त जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति, उत्तराखण्ड को भारत सरकार के 2018 के आदेश (D.O.No. Z-18015/23-2018/ NHM-11-Part 1 दिनांक 18.01.2018 एवं ROP 2020-21 के बिन्दु संख्या 12 Human Resources for Health के दृष्टिगत) के तहत पात्र कार्मिकों को Experience Bonus निर्गत किये जाने के लिये धनराशि का आकलन कर संस्तुति सहित एक सप्ताह के भीतर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया था।

पत्र में लिखा है कि वर्ष 2021-22 की ROP (रिकार्ड्स ऑफ प्रोसेडिंग्स) भारत सरकार द्वारा कार्यालय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखण्ड को प्राप्त हो चुकी है। अतः वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 की ROP के FMR Code 8.2 तथा 16.4.4 के क्रम में भारत सरकार के अर्द्धशासकीय पत्र दिनांक 18.12.2018 के क्रम में निम्नानुसार अनुमोदन प्रदान किया जाता है।

NHM

“Those HR who have been in the system for more than 3 years under NHM could be given 10% additional increment, over and above the annual increment. Those having 5 years or more could be given 15% additional increment. The NHM HR who has received 10% additional increment on completing 3 years of service, would be eligible for only 59% on completion of 5 years. Please note that experience bonus (like any increment) would be added to the base compensation next year. The annual increment next year would be calculated on this enhanced compensation so as to retain the person at an increased level of emolument. If a person has applied and already moved up, to a better and higher paid position within the system, it

will not warrant experience bonus. However those who are at same or similar positions for longer period should

receive compensation higher than the more recent recruits for the same/similar positions, with similar

educational qualifications, skills and work load उपरोक्त के क्रम में Experience Bonus की धनराशि की गणना  31 मार्च 2020 को दिये जा रहे मानदेय पर की जायेगी । बोनस 1 अप्रैल 2020 से दिया जाएगा। यह बोनस 2021-22 तक निरन्तर कार्यरत कार्मिकों को ही दिया जाना है। इसी क्रम में पात्र कार्मिकों को Experience Bonus निर्गत किये जाने हेतु सम्बन्धित जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति अपने स्तर से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Pls clik

आंदोलन- NHM कर्मचारी संगठन 1 जून को होम आइसोलेशन में रहेंगे

मुख्य सचिव ने कहा, सूचना आयुक्त का कार्यकाल पांच नहीं तीन साल ! अब नया विज्ञापन जारी होगा

डेढ़ दर्जन दिवंगत पत्रकार आश्रितों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *