डीएम के निर्देश पर मेरे गए छापे में पकड़ी शराब ठेकेदारों की कारगुजारी। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार की कवायद
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। सहस्त्रधारा रोड पर डांडा लखौण्ड स्थित शराब की दुकान पर निर्धारित मूल्य से 15 रुपए अधिक मूल्य पर शराब बेचने पर 50 हजार का जुर्माना किया गया। शराब की ओवर रेटिंग की खबरों के बीच डीएम ने आबकारी विभाग को छापे मारने के आदेश दिए हसीन।
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डांडा लखौण्ड स्थित शराब की दुकान पर निर्धारित मूल्य से 15 रू0 अधिक पर शराब विक्रय करना पाया गया। जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब विक्रय करने पर सम्बन्धित अनुज्ञापी का 50 हजार का चालान किया गया है।
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से शराब की ओवर रेटिंग की शिकायतें प्राप्त हो रहीं है जिस पर जिला आबकारी अधिकारी को अभियान चलाकर अधिक दाम वसूलने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार की कवायद
जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट विस्तारीकरण के संबंध में जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून अपर सचिव यूकार्डा एवं उप जिलाधिकारी डोईवाला के साथ कैंप कार्यालय में बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एयरपोर्ट विस्तारीकरण के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के संबंध में भारत सरकार की अपेक्षाओं/निर्देशों के क्रम में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणी त्रिपाठी, अपर सचिव यूकार्डा जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी डोईवाला युक्ता मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245