लोहाघाट नगर पंचायत को पालिका का दर्जा देंगे, नक्शा शुल्क में कटौती की जाएगी-भगत

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। शहरी विकास एवं आवास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि नगर विकास की योजना को जनसुविधा की दृष्टि से अधिक उपयोगी बनाया जाए। उन्होंने कहा विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत नक्शा पास कराने संबंधित शुल्क में कटौती का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जायेगा। अभी तक विनियमित क्षेत्र के बाहर नक्शा पास कराने की आवश्यकता नहीं है किन्तु यदि कोई अपना नक्शा पास कराना चाहता है तो इसे प्राधिकरण को पास करने के निर्देश दिये गये हैं।

विनियमित क्षेत्र के अन्तर्गत सबडिविजनल शुल्क पांच प्रतिशत से एक प्रतिशत करने के लिए प्रस्ताव कैबिनेट मंे लाया जायेगा।
बैठक में कहा गया कि नगर पालिका एवं नगर निगम के विस्तार किये हुए क्षेत्र में व्यवसायिक और आवासीय शुल्क नहीं लिया जायेगा। लोहाघाट नगर पंचायत का उच्चीकरण करके नगर पालिका बनाने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा।


इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन, अपर सचिव सुरेन्द्र नारायण पाण्डेय, वी0सी0एम0डी0डी0ए0 रणवीर सिंह चौहान एवं नगर आयुक्त देहरादून विनय शंकर पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Pls clik

कोरोना से 53 व 40 बैकलॉग मिलाकर 93 मौत,2991 संक्रमित,

डंडा-सूचीबद्ध 22 निजी अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड धारकों के 46 लाख लौटाए

ब्रेकिंग-डेथ रेट में उत्त्तराखण्ड देश में दूसरे नंबर पर, अभी तक 441 बैकलॉग डेथ पर तंत्र मौन

आशारोड़ी- मोहण्ड के बीच मोबाइल टावर लगते ही बजेगी मोबाइल घण्टी

ब्रेकिंग- IPS सुबोध कुमार बने CBI के नए चीफ,देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *