Updated
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी भी मिली
घोटालेबाज जीएम आर के सेठ को सस्पेंड करने वाले आईएएस चंद्रेश यादव से हटा गन्ना विभाग
आईएएस डॉ पंकज पांडेय को हेल्थ के साथ गन्ना सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली
देहरादून डीएम आर राजेश कुमार को सीईओ स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी मिली। आईएएस आशीष श्रीवास्तव से स्मार्ट सिटी देहरादून की जिम्मेदारी ली
हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़ के डीएम हटाये
विनय शंकर पांडेय हरिद्वार के डीएम बने। आशीष चौहान को पिथौरागढ़ व वंदना सिंह को अल्मोड़ा का डीएम बनाया। हिमांशु खुराना को चमोली का डीएम तैनात किया।
आईएएस दिलीप जावलकर को स्थानिक आयुक्त दिल्ली बनाया।संस्कृति-धर्मस्व विभाग हटाया।
आईएएस विनोद कुमार को सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी मिली
बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे अभिषेक रुहेला को देहरादून नगर निगम आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है
संजय टोलिया, निदेशक जनजाति कल्याण बनाये गए
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शासन से लेकर जिलों में फेरबदल कर अधिकारियों को नई जिम्मेदारी से नवाजा। पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश नके करीबी आईएएस आशीष श्रीवास्तव को दून के डीएम से हटाने के बाद सीईओ स्मार्ट सिटी की भी जिंम्मेदारी वापस ले नये डीएम आर राजेश कुमार को सौंप दी है।
चमोली और अल्मोड़ा के आईएएस दम्पत्ति नितिन व स्वाति भदौरिया को हटा शासन में तैनाती दी है। हाल ही में स्वाति के खिलाफ गोपेश्वर में प्रदर्शन भी हुआ था। हेल्थ देख रहे आईएएस पंकज पांडे को गन्ना विभाग की अतिरिक्त जिंम्मेदारी दी है। विनोद सुमन सचिवालय प्रशासन भी देखेंगे। दीपक रावत को फिर से मेलाधिकारी कुम्भ की जिम्मेदारी दी है।
Pls clik
..तो सियासी सोर्स से चर्चित आरआई को मिलने जा रहा सेवा विस्तार !
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245