वात्सल्य योजना का शुभारंभ 17 जुलाई को, लाभार्थियों को चेक दिए जाएंगे

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बैठक में बताया 2 हजार लाभार्थियों में 500 आवेदन मिले

वात्सल्य योजना के तहत कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों का खर्चा उठाएगी राज्य सरकार

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने 22 मई को वात्सल्य योजना की घोषणा की थी

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून। महिला कल्याण एवं बाल विकास, मंत्री रेखा आर्या मंत्री ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के चैक वितरण का कार्य 17 जुलाई 2021 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस योजना का औपचारिक शुभारम्भ मुख्यमंत्री  17 जुलाई को करेंगे। कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों के लालन पालन के लिए राज्य सरकार की इस योजना में 2000 लाभार्थियों का चयन किया गया है जिनमें से 500 आवेदन अभी तक प्राप्त हुये है।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को विधानसभा स्थित कक्ष में ली बैठक

मंत्री रेखा आर्य ने सोमवार को विधान सभा स्थित सभा कक्ष में विभागीय समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं में किसी प्रकार की ढिलाई और कोताही न बरती जाय। 

मंत्री आर्य ने निर्देश दिये कि लाभार्थियों की जाॅच कर चिन्हीकरण कर लें एवं खाता सम्बन्धी कार्य को पूर्ण कर जिलाधिकारी से स्वीकृति प्राप्त कर लें।

बैठक में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में योजना से सम्बन्धित किट का वितरण का कार्य सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए। इस योजना का औपचारिक शुरूआत सम्भावित 14 या 15 जुलाई मुख्यमंत्री करेंगे।

नंदा गौरा योजना की समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस योजना मे 200 करोड रूपये की बजट माॅग की गई है। योजना को पारदर्शी बनाने के लिए डिजिटल रूप दिया जायेगा। जिसके लिए साॅफ्टवेयर तैयार किया जायेगा, इस सम्बन्ध में पोर्टल तैयार करने के निर्देश दिये। जिसमें उन्होने आॅनलाईन अप्लीकेशन, बजट आंबटन, बजट के दूसरी किस्त की जानकारी आम-जन मानस को मिल सकेंगी।  वर्तमान में प्रधानमंत्री वन्दन योजना इसी तर्ज पर की गई है।

बैठक में सैनेटरी नैपकीन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया गया कि ग्रामीण महिलाओं तक अधिक से अधिक संख्या में जिला कार्यक्रम अधिकारी नैपकीन वितरण सुनिश्चित करें। महिलाओं के प्रति स्वच्छता का संकल्प पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सचिव, हरीश चन्द्र सेमवाल, अपर सचिव, प्रशांत आर्य उप निदेशक, एस0 के0 सिंह, मोहित चैधरी, अन्जना गुप्ता, अखिलेश मिश्रा, विक्रम सिंह, सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में वर्चुअल रूप से जनपदीय अधिकारी जुडे थे।

Pls clik

Breaking- उत्त्तराखण्ड के कई फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज, देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *