बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के दांव से बीडी सिंह को मूल विभाग में भेजा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। धामी सरकार ने बीडी सिंह को मूल विभाग में भेजकर पीसीएस अफसर योगेंद्र सिंह को बद्री-केदार मंदिर समिति का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाया है।
पीसीएस अफसर योगेंद्र सिंह केदारनाथ विकास प्राधिकरण में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी और केदारनाथ उत्थान चैरिटेबिल ट्रस्ट में संयुक्त सचिव की भी जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं।
इसके साथ ही बद्री-केदार मंदिर समिति के चर्चित सीईओ बीडी सिंह को दस साल बाद इस पद से हटा दिया । गौरतलब है कि बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के सुझाव पर यह फेरबदल किया गया।
सूत्रों के मुताबिक दस साल से जमे बीडी सिंह के कामों से समिति में काफी नाराजगी देखी जा रही थी। इस मामले में समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय के कहने पर धामी ने उन्हें तत्काल हटाने का आदेश दिया। लेकिन बीडी सिंह फिर भी जमे रहे। आखिरकार मंगलवार को कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया।
राज्य वन सेवा के अफसर रहे बीडी सिंह दस से भी अधिक समय से तमाम नियमों के खिलाफ सीईओ के पद पर बने हुए थे। कई कामों को लेकर वे आए दिन चर्चा में रहते थे। उनके
काफी चर्चा में रहे बीडी सिंह के खिलाफ एक जांच भी कमिश्नर स्तर पर चल रही है। कुछ माह पहले सिंह को उनके मूल विभाग में भेजने का आदेश भी हुए थे। लेकिन अपनी पहुंच के चलते उन्होंने सीईओ का पद नहीं छोड़ा था।
स्थानान्तरण / तैनाती
शासन द्वारा जनहित में श्री योगेन्द्र सिंह, पी०सी०एस० अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, केदारनाथ विकास प्राधिकरण तथा संयुक्त सचिव श्री केदारनाथ उत्थान, चैरिटेबल ट्रस्ट, देहरादून को वर्तमान पदभार के साथ-साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का अतिरिक्त पदभार अग्रिम आदेशों तक सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है
2 श्री योगेन्द्र सिंह को निर्देशित किया जाता है कि कृपया अतिरिक्त पदभार अविलम्ब ग्रहण करते हुए, उसकी सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-1 को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245