..तो सरकारी कर्मचारियों को टोल प्लाजा पर नहीं देना होगा टैक्स !

शासन ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी को लिखा पत्र

उत्त्तराखण्ड सचिवालय संघ ने उठायी थी मांग

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। अगर बात बन गयी तो सरकारी कर्मियों को लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टैक्स नही देना होगा। देहरादून -हरिद्वार-ऋषिकेश-डोईवाला के सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपने कार्यालयों में जाते हैं। इनमें शिक्षा समेत कई अन्य विभाग भी शामिल हैं। देहरादून के सरकारी विभागों में कई कर्मचारी रोज आते जाते हैं। देहरादून से भी कई सरकारी कर्मी हरिद्वार के आस पास तक जाते है। बीच में लच्छीवाला टोल प्लाजा में टैक्स चुकाना पड़ता है। टैक्स नहीं देने से सरकारी कर्मियों को काफी सुविधा होगी। लिहाजा, शासन ने टोल नहीं लेने के लिए NHAI को अनुरोध पत्र लिखा है।

अनु सचिव दीपक कुमार पुनेठा की।ओर से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के रीजनल अधिकारी को लिखे पत्र का सार

श्री दीपक जोशी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के पत्र दिनांक 20.07.2021 (प्रति संलग्न) का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसमें सचिवालय संघ द्वारा राज्य सचिवालय तथा जनपद देहरादून के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों को लच्छीवाला, देहरादून टोल प्लाजा में उनके विभागीय प्रवेश पत्र के आधार पर टोल टैक्स न लिये जाने तथा विभिन्न जनपदों से विभागीय कार्य हेतु जनपद देहरादून आने वाले अधिकारियों / कर्मचारियों को उक्त टोल प्लाजा में टोल टैक्स में छूट / शिथिलता दिये जाने का अनुरोध किया गया है।

  1. उक्त टोल प्लाजा का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन0एच0ए0आई0) द्वारा किया गया है तथा टोल प्लाजा में यूजर चार्ज भी एन0एच0ए0आई0 द्वारा लिया जाता है। अतः उक्त पत्र की प्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया प्रकरण पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Pls clik

उच्च शिक्षा में एकेडमिक क्रेडिट्स बैंक एक महत्वपूर्ण कदम-डॉ धन सिंह रावत

” रणक्षेत्र ” में नजर आएंगे बिहार के पत्रकार विजय चौधरी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *