विजिलेंस के ढांचे का पुनर्गठन जल्द व सही समय पर लोकायुक्त का गठन करेंगे

मंत्रिमंडल विस्तार भी उचित समय पर होगा, मंत्रियों के कामकाज का आंकलन जारी। हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पर सुप्रीम कोर्ट की रोक हटाने को मजबूत पैरवी करेंगे। राज्य की आय बढ़ाने को जल्द होगा तीन दिवसीय मंथन शिविर का आयोजन

अविकल थपलियाल/अविकल उत्तराखंड

देहरादून। अपने जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार व्यापक विचार विमर्श के बाद चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रही है। 2025 तक भ्र्ष्टाचार मुक्त व ड्रग्स फ्री का संकल्प दोहराते हुए कहा कि समय आने पर उनकी सरकार लोकायुक्त के गठन के बाबत भी ठोस निर्णय लेगी।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से भ्र्ष्टाचार मुक्त भारत की बात कही है। उन्हीं की प्रेरणा से 2025 तक उत्तराखंड को भृष्टाचारमुक्त मुक्त करने के लिए जनता के हित में फैसले लिए जाएंगे।

लोकायुक्त के मुद्दे पर वे आवश्यक विचार विमर्श के बाद फैसला लेंगे। अपने तर्क के समर्थन में उन्होंने कहा कि चुनाव के समय उनकी पार्टी ने कामन सिविल कोड और सख्त भू कानून को लेकर अन्य वादे किए थे। इन दोनों मुद्दों पर सरकार जन भावनाओं के हिसाब से कदम बढ़ा रही है।

कामन सिविल कोड के मुद्दे ओर गठित समिति जनसंवाद  पोर्टल के जरिये नागरिकों के सुझाव ले रही है। जनता से मिले सुझाव के बाद समिति ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी। इसके बाद सरकार ठोस कदम उठाएगी।

विजिलेंस का ढांचे का पुनर्गठन होगा

उन्होंने कहा कि करप्शन के खात्मे के लिए प्रदेश में विजिलेंस के ढांचे का पुनर्गठन कर मजबूत व सशक्त बनाया जाएगा। विजिलेंस के लिए 2 करोड़ के फंड की व्यवस्था की गई हस। इसके अलावा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि विजिलेंस के तहत जब्त धनराशि को वापस लेने में कई साल लग जाते थे। अब 15 दिन के अंदर धनराशि वापस करने की व्यवस्था की जाएगी। सीएम धामी ने कहा कि भ्र्ष्टाचार की शिकायत के लिए टोल फ्री 1064 नंबर पर जारी किया गया।

बागवानी व ऊर्जा सेक्टर पर फोकस। जंगल में फलदार वृक्ष लगा बंदरों से खेती को हो रहे नुकसान को रोकेंगे

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सीएम धामी ने कहा कि  सरकार उत्तराखंड की आय के अहम स्रोत ऊर्जा व बागवानी सेक्टर पर विशेष ध्यान दे रही है।

प्रदेश की दस जल विद्युत परियोजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट के स्टे को हटाने के लिए प्रदेश सरकार मजबूत पैरवी करेगी। किसाऊ बांध को लेकर भी जल्द महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।

इसके अलावा प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उत्तरकाशी, रामगढ़ , जौनसार व अन्य जिलों में कीवी के अलावा अन्य फलों की पैदावार को लेकर वृहद योजना पर काम किया जा रहा है। प्रदेश में बागवानी को विस्तार देते हुए स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जाएंगे।

प्रदेश में जंगली जानवरों से खेती व बागवानी को हो रहे नुकसान से सहमति जताते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस बार जंगलों में फलदार पौधे व बीज बम लगाए गए हैं। बंदरों व अन्य जंगली जानवरों को जंगल में ही भोजन मिले ताकि वो खेतों की ओर रुख न करें।

जन्मदिन पर मीडिया से बात करते सीएम पुष्कर सिंह धामी । दून के पत्रकार व सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी

सही समय पर कैबिनेट के विस्तार होगा

सीएम धामी ने कहा कि नशामुक्त उत्तराखंड के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल का भी गठन किया गया है।

मंत्रिमंडल विस्तार पर पूछे गए सवाल कर जवाब में सीएम ने कहा कि भाजपा में सभी कुछ व्यवस्थित ढंग से एक सिस्टम के तहत निर्णय लिए जाते हैं। समय आने पर कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समय समय पर मंत्रियों व विधायकों की परफार्मेन्स का आंकलन करती रहती है।

सरकार की आय बढ़ाने को जल्द चिंतन शिविर में करेंगे मंथन

उन्होंने जन्मदिन पर बधाइयां स्वीकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव को देखते हुए विकास की मजबूत आधारशिला रखते हुए देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में हरसम्भव कोशिश कर रही है।

राज्य की आय बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकार ने इसी महीने के अंत में एक तीन दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया है। इस चिंतन शिविर में  राज्य की आय बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं पर एक्सपर्ट्स से विचार विमर्श किया जाएगा।

जन्मदिन समारोह

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *