अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 2013 में चयनित आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा विभाग के 40 चिकित्साधिकारी प्रशासनिक अकादमी नैनीताल में एक माह के अनिवार्य प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से दो साल प्रशासनिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए थे।
निदेशक डॉ अरुण त्रिपाठी के ATI को भेजे पत्र में कहा गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा विभाग के चिकित्साधिकारियों के लिये एक माह के अनिवार्य सेवा प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 40 चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अवमुक्त किया गया है। इस बाबत निदेशक अरुण त्रिपाठी ने संयुक्त निदेशक, उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी को पत्र भेज सूचित किया।
आदेश कॉपी
Pls clik
ब्रेकिंग- वेतन विसंगति समिति की सिफारिश पर शासन ने लिए यह निर्णय
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245