अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। लोक सेवा आयोग से चयनित अर्थ एवं संख्या अधिकारियों के 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुशील कुमार, निदेशक अर्थ एवं संख्या ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।

निदेशक अर्थ एवं संख्या द्वारा नवनियुक्त अधिकारियों को कर्तव्य निष्ठा एवं सत्य निष्ठा के साथ सरकारी सेवा में कार्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयास करने की आवश्यकता बताई । निदेशक ने विभाग के अंतर्गत डाटा एकत्रीकरण संकलन विश्लेषण में विश्वसनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
अपर निदेशक एवं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ मनोज पंत द्वारा कार्यक्रम में नव नियुक्त अर्थ एवं संख्या अधिकारियों को शुभकामना देते हुए अपने ज्ञान एवं प्रबंधन के बल पर विभाग को नवीन ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु प्रयास करने पर बल दिया गया। इसअवसर पर निदेशक मनीष राणा ने नव नियुक्त अधिकारियों को विषय की गहनता, विश्लेषण की क्षमता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम को विभाग के अन्य उपनिदेशक सुश्री चित्रा, श्रीमती गीतांजलि, इला पंत, डाक्टर डी सी बडोनी, श्रीमती रश्मि हलधर व अमित पुनेठा ने नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की बात कही।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में अपर सचिव नियोजन मेजर योगेंद्र यादव द्वारा नवनियुक्त अधिकारियों को सफल जीवन एवं सरकारी सेवा में सफलता प्राप्त करने हेतु इमानदारी, सत्य निष्ठा एवं लगातार ज्ञान को बढ़ाने एवं उसका प्रयोग करने हेतु उपाय करने को कहा गया।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर डॉ मनोज कुमार पंत कोर्स कोऑर्डिनेटर द्वारा डॉ डीसी बडोनी उपनिदेशक को 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु सह कोर्स कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया। डाक्टर मनोज पंत द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था ,विजन 2030 पर व्यापक व्याख्यान भी दिया गया।
Pls clik
मानसून सत्र…लोकायुक्त….भू कानून व देवस्थानाम एक्ट.. पर टिकी निगाहें


