फैसला- श्रीनगर नगर निगम में 22 राजस्व ग्राम शामिल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ा। 88 मामले । एक की मौत। कुल 501 चालान

अवैतनिक वन्य जीव प्रतिपालक तलवार का कार्यकाल बढ़ा।

नैनीताल में नये साल के आगमन पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर बल।


डीएम दून ने नये साल जश्न में हुड़दंग रोकने के किये इंतजाम

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। शासन ने श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम में उच्चीकृत कर शासनादेश जारी कर दिया। सचिव शैलेष बगौली की ओर से जारी आदेश में श्रीनगर नगर निगम में 22 राजस्व ग्राम शामिल किए गए। इन गांवों की कुल जनसंख्या 37911 व क्षेत्रफल 1257.055


डीएम दून ने नये साल जश्न में हुड़दंग रोकने के किये इंतजाम


जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने नये वर्ष को देखते हुए नगर मजिस्टेªट, सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को कोविड-19 की गाईडलाइन का अनुपालन करवाने के निर्देश दिए। उन्होने नये वर्ष के सेलिब्रेशन की किसी भी पार्टीं में अनिवार्य रूप से मास्क लगवाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के साथ ही किसी भी तरह के हुड़दंग इत्यादि पर अंकुश लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान पुलिस विभाग भी सभी चैक पोस्ट और पुलिस बैरियर्स से गुजरने वाले लोगों की इस बात की चैकिंग करें कि कोई भी व्यक्ति शराब अथवा नशा करके वाहन चलाता है तो उस पर कार्यवाही करें, जिससे यातायात में किसी तरह का जोखिम ना रहे।

Today’s challan:
1.Asha rodi-29
2.ISBT-28
3.Paltan bazar-15
4.Thana Raipur-16
5.Karanpur-05
6.Thana Patelnagar-48
7.Thana Dalanwala-10
8.Thana Cantt-13
9.Mussoorie-26
10.Tehsil Vikasnagar-171
11.Tehsil Rishikesh-55
12.Tehsil Chakrata-31
13.Tehsil Doiwala-20
Rajpur -10
Total-501


आज कोविड-19 के उल्लंघन से सम्बन्धित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा आशारोड़ी में 29, आईएसबीटी में 28, पल्टन बाजार में 15, थाना रायपुर में 16, करनपुर में 5, मसूरी मेें 26, तहसील विकासनगर में 171, तहसील ऋषिकेश में 55, तहसील चकराता में 31, डोईवाला में 20 सहित कुल 396 चालान किये गये। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्टेªटों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 से सम्बन्धित मानक का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें तथा लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने तथा इससे सम्बन्धित प्राविधानों से जागरूक करने को भी कहा।

अवैतनिक वन्य जीव प्रतिपालक तलवार का कार्यकाल बढ़ा

अवैतनिक वन्य जीव प्रतिपालक के रूप में एक वर्ष के लिए नियुक्त किए गए भाजपा नेता राजीव तलवार के कार्यकाल का विस्तार करते हुए प्रदेश सरकार ने तीन वर्ष कर दिया है।

अपर मुख्य सचिव आंनद बर्धन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत तलवार की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की गई थी। जिसे बढ़ाकर नियुक्ति की तिथि से तीन वर्ष के लिए कर दिया गया है।

तलवार वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में लंबे क्षेत्र से काम कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति इस पद पर लगातार तीसरी बार हुई है।

तलवार वर्तमान में भाजपा के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश संयोजक भी हैं। इससे पूर्व वे लगातार तीन बार भाजपा के प्रदेश सोशल मीडिया व आईटी प्रबन्धन विभाग के प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

नैनीताल में नये साल के आगमन पर पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने पर बल

नैनीताल। नैनीताल पुलिस की ओर से वर्ष 2021 की विदाई व नववर्ष 2022 के आगमन पर नैनीताल आने वाले समस्त पर्यटकों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करते हुए बेहतर व्यवहार कायम रखने का निर्णय लिया गया।

पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के द्वारा 31st दिसंबर की संध्या एवम् नव वर्ष 2022 के आगमन पर नैनीताल आने वाले पर्यटको के मार्गदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात व्यवस्था के संचालन हेतु लगाए जाने वाले पुलिस बल को आज रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल में ब्रीफ किया गया।

➡️उनके द्वारा बताया गया कि
पर्यटक नगरी नैनीताल में 31st दिसंबर एवम् नव वर्ष आगमन के दौरान अधिकाधिक पर्यटकों का आगमन रहता है। इस हेतु पर्यटकों को सुगम यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उन्हे उचित मार्गदर्शन कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी तथा आगमन करने वाले पर्यटकों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु हरसंभव मदद की जाएगी।

➡️आगामी थर्टी फर्स्ट फेस्टिवल के दृष्टिगत नैनीताल शहर को 2 जोन और 6 सेक्टरों में बांटकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे सुगम यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की जा सके।

➡️शराब पीकर तथा नशे की स्थिति में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

➡️पुलिस बल को पर्यटकों से मित्रवत व्यवहार करने, नैनीताल पर्यटन को बड़ावा देते हुए उचित मापदंडों (जैसे, होटल सुरक्षा, यातायात व्यवस्था आदि) का पालन करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

➡️ पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान कोविड–19 ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड नियमो का स्वयं पालन करते हुए सरोवर नगरी मे आने वाले पर्यटको से भी पालन कराने के लिए निर्देशित किया गया।

➡️सभी पुलिस कर्मचारियों को सजक व सतर्क रहते हुए अपने कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ड्यूटी में किसी भी प्रकार की अनियमितता न बरते जाने की भी सख्त हिदायत दी गई।

➡️ पर्यटकों के मार्गदर्शन हेतु नैनीताल में इस बार विशेष प्रशिक्षण प्राप्त पर्यटक पुलिस की नियुक्ति की गई है, जिन्हे सभी पर्यटक स्थल तथा पार्किंग स्थलों की जानकारी रहेगी।इस हेतू उन्हे पर्यटक पुलिस का कॉस्टयूम भी दिया गया है। गोष्ठी में जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध , संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नैनीताल , धर्मवीर सोलंकी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल, आदेश कुमार यातायात निरीक्षक नैनीताल, रोहताश सिंह सागर, थानाध्यक्ष तल्लीताल सहित पर्यटन ड्यूटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

Pls clik

Pwd के इंजीनियरों का तबादला

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *