अवसर- अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में संशोधन का एक मौका मिला

उक्त संबंध में अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अधिसूचना दिनांक 08.07.2022 को जारी की गयी है। अतः अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अधिसूचना दिनांक 08.07.2022 का संज्ञान अवश्य लें।

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मुख्य आरक्षी (पुलिस) दूरसंचार के आवेदन पत्रों में संशोधन का अवसर दिया है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी 14 जुलाई तक परीक्षा केंद्र के विकल्प को छोड़कर अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते हैं।

मूल आदेश

विषय:- विज्ञापन संख्या-44 / UKSSSC, दिनांक 03 जनवरी, 2022 द्वारा पदनाम- मुख्य आरक्षी (पुलिस) दूरसंचार) के आवेदन पत्रों में संशोधन का अवसर दिये जाने के संबंध में।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पदनाम-मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार) के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा जुलाई माह में 2022 में प्रस्तावित की गयी है। अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में से संबंधित आवेदन पत्र में संशोधन / सुधार का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी दिनांक 08 जुलाई. 2022 से दिनांक 14 जुलाई, 2022 के मध्य आवेदन पत्र में परीक्षा केन्द्र के विकल्प को छोड़कर अन्य महत्वपूर्ण प्रविष्टियों (Fields) में संशोधन कर सकते हैं।

उक्त संबंध में अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अधिसूचना दिनांक 08.07.2022 को जारी की गयी है। अतः अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अधिसूचना दिनांक 08.07.2022 का संज्ञान अवश्य लें।

अभ्यर्थी अन्य प्रविष्टियों के साथ अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग तथा आरक्षित श्रेणी / उपश्रेणी में भी संशोधन कर सकते है, क्योंकि इन्हीं प्रविष्टियों का प्रभाव परीक्षा परिणाम पर पड़ता है। परीक्षा केन्द्र के विकल्प पर संशोधन अनुमन्य नहीं होगा। संशोधन के लिए ऑनलाइन लिंक में दिये गये प्रारूप को देखकर उसका उपयोग करें। अन्य प्रविष्टियां आवेदन पत्र में सीधे संशोधन की जा सकती है।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in में OTR Login कर अपना आवेदन पत्र देख सकते है। उसके बाद आवेदन पत्र में दायी ओर Edit बटन दिया गया है। इस बटन को क्लिक कर प्राप्त OTP भरकर तथा निर्धारित शुल्क रु० 30/- देकर अभ्यर्थी उपरोक्त प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कृपया समयांतर्गत अपने आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर लें। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को प्राप्त नहीं होगा। इसके बाद आवेदन पत्र में त्रुटियों के सुधार का कोई भी अवसर नहीं मिलेगा व आवेदन की त्रुटियों से उत्पन्न कठिनाई के लिए अभ्यर्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Pls clik

आयुर्वेद विवि के कुलपति डॉ सुनील जोशी को नोटिस जारी, मांगा जवाब

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *