डीएम ने हेल्थ कर्मियों को सम्मानित किया, ग्राफिक एरा से निकली साइकिल रैली

देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमती मर्लिन, नर्सिंग आफिसर एवं  संजय श्रीवास्तव, एक्स-रे टैक्नीशिन उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर,  कृष्णचन्द रतूड़ी फार्मासिस्ट,  नवीन कुमार स्वामी चतुर्थ श्रेणी कर्मी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

ग्राफिक एरा ने साइकिल रैली निकाल कोरोना से बचने का संदेश दिया

देहरादून की मॉडल कालोनी,आरघार में झंडारोहण किया गया

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राफिक एरा ने साइकिल रैली निकाल कर स्वस्थ रहने और कोरोना से बचने का संदेश दिया। साइकिल रैली में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला और मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला सबसे पहले 25 किलोमीटर की साइकिल रैली पूरी करने वालों में शामिल हैं।


मेयर सुनील उनियाल गामा ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया।


देहरादून । स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया।
उन्होने कहा कि इस वर्ष सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत उत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की आजादी के सही मायने तभी है, जब हम जातिवाद, रूढ़िवाद तथा जति-धर्म से उपर उठकर भारत देश एवं प्रत्येक भारतवासी के हित में सोचे और इसके लिए कार्य करें। उन्होंने कहा जिस प्रकार हम अपने परिजनों, माता- पिता के प्रति सम्मान भाव रखते हैं, ऐसा सम्मान भाव हमे अपने देश एवं देशवासियों के प्रति रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने हमें बहुत कुछ दिया है, शिक्षा, रोजगार, अभिव्यक्ति की आजादी हमे इसका उपयोग देश को एकत्रित करने एवं देश को उन्नतिपथ पर पंहुचाने के कार्य में करने की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष अमृत उत्सव मनाए जाने के लिए हर घर में झण्डा का नारा दिया है। जिलाधिकारी ने नारा दिया हर घर में झण्डा, हर दिल में तिरंगा ।
इस दौरान कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों, जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया है, उनमें श्रीमती मर्लिन, नर्सिंग आफिसर एवं संजय श्रीवास्तव, एक्स-रे टैक्नीशिन उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर, कृष्णचन्द रतूड़ी फार्मासिस्ट, नवीन कुमार स्वामी चतुर्थ श्रेणी कर्मी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
जिलाधिकारी ने कोविड काल में असमय मृत्यु का ग्रास बने कार्मिक एवं नागरिक की आत्मा की शांति की कामना की।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर ंिसंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी वि/रा जी.सी गुणवंत, नगर मजिस्टेªट कुश्म चौहान हान, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रेमलाल, विशेष भू अध्यापति अधिकारी अवधेष मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, मुख्य वैयक्तिक सहायक वीरेन्द्र सिंह सहित कलेक्ट्रट परिसर में अवस्थित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


बैल रोड से गांधी पार्क तक के ऊंचे नीचे रास्तों से होकर करीब साढ़े बारह किलोमीटर का फासला इस रैली ने 30 मिनट से कम समय में पूरा किया। रास्ते में ग्राफिक एरा के शिक्षक वॉलियंटर की भूमिका में यातायात संभालते और अन्य व्यवस्थाएं करते नजर आये। रैली के गांधी पार्क पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री शगणेश जोशी ने प्रतिभागियों के बीच पहुंच कर उनके जज्बे की सराहना की।

उन्होंने इसके लिए डॉ. कमल घनशाला को बधाई दी। इस अवसर पर ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने और आने वाले दिनों में सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सबको एकजुट होकर कार्य करना है। यह रैली एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाने का प्रयास है।

मेजर जनरल (से.नि.) ओ.पी. सोनी


गांधी पार्क से वापस ग्राफिक एरा पहुंचकर रैली सम्पन्न हुई। वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही करीब दो सौ शिक्षक, छात्र- छात्राएं और पहाड़ी पैडलर्स न्यो विजन से जुड़े काफी एलुमिनाई इस रैली में शामिल हुए। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. संजय जसोला के साथ ही डॉ. अजय पटेल, डॉ. राजेश, राहुल मेहता, कार्तिकेय रैना, चंद्रभान गुप्ता, विवेक, रोहित नौटियाल, हेमराज, डॉ. अमल शंकर शुक्ला, पी.ए. आनंद अनिल चौहान, साहिब सबलोक, अरूण कुमार ने भी रैली में शिरकत की। पहाड़ी पैडलर्स के गजेंद्र रमोला, कपिल शर्मा और रोहित नौटियाल को रैली में सक्रिय भागीदार के लिए पुरस्कृत किया गया।


इसके बाद ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के परिसरों में गर्व से तिरंगा फहराया गया। दोनों विश्वविद्यालयों में ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ. घनशाला ने जातिवाद और साम्प्रदायिक से ऊपर उठकर एकजुट होकर राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कोरोना काल में दूसरों को बचाने के प्रयासों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले डॉक्टरों और नर्सों को खासतौर से नमन किया।


एनसीसी के कैडेट्स को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए और गीतों की शानदार प्रस्तुति के लिए अभिनव त्यागी व मास कॉम की प्रवक्ता आकृति ढौंढियाल को समारोह में 51 हजार से 11 हजार रुपये तक के नगद पुरस्कार दिए गए। डीम्ड यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ राकेश कुमार शर्मा ने और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ. संजय जसोला, मेजर जनरल (से.नि.) ओ.पी. सोनी और रजिस्ट्रार कैप्टन हिमांशु धूलिया ने भावपूर्ण अंदाज में उदगार व्यक्त किए। संचालन डॉ. एम पी सिंह और हिमानी बिंजोला ने किया।

देहरादून की मॉडल कालोनी,आरघार में झंडारोहण किया गया

Pls clik-उत्त्तराखण्ड से दिल्ली तक मनी आजादी की हीरक जयंती

स्वतंत्रता दिवस- गैरसैंण से दिल्ली तक मनी आजादी की हीरक जयंती

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *