खुशखबरी- उत्त्तराखण्ड के  पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल खिताब

अरुणिता कांजीलाल सेकेंड रनरअप हैं। जबकि सायली कांबले थर्ड रनरअप, चौथे नंबर पर दानिश, पांचवे पर निहाल और छठे नंबर पर रहीं शणमुखप्रिया

चंपावत जिले के पवनदीप को ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के अलावा 25 लाख व स्विफ्ट कार इनाम में मिली

स्वतंत्रता दिवस पर हुए ग्रैंड फिनाले  6 फाइनलिस्ट के बीच 12 घण्टे तक चली सुरों की जंग

सीएम धामी समेत उत्तराखण्ड ने दी बधाई

अविकल उत्त्तराखण्ड

दिल्ली/उत्त्तराखण्ड। आजादी की हीरक जयंती पर उत्त्तराखण्ड को विशेष सौगात मिली।

रियल्टी सिंगिग शो इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले उत्त्तराखण्ड के  पवनदीप राजन ने जीत लिया है।  इस शो के फिनाले में उनके अलावा 5 और प्रतियोगी थे। उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह शो जीत लिया हैl 25 साल के पवनदीप राजन के इंडियन आइडल बनते ही उत्त्तराखण्ड में खुशी की लहर दौड़ गयी। पवनदीप ने सभी जजों, सहयोगी, साथी उम्मीदवार व लोगों का आभार जताया।

इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 घंटे से चल रहा था। यह पहली बार है जब किसी रियलिटी शो का फिनाले 12 घंटे चला है। 12 घंटे के इस सिंगिग रियलिटी शो के फिनाले में कई प्रतियोगियों, जजों और होस्ट ने परफॉर्म किया है। शो के अंत में रिजल्ट की घोषणा की गई ।

इंडियन आइडल में अरूणिता कांजीलाल व पवनदीप राजन के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया। सोशल मीडिया पर किए गए ऑनलाइन सर्वे में कभी अरूणिता कांजीलाल जीतती नजर आई तो कभी पवनदीप राजन ने बाजी मारी। इन दोनों के अलावा  प्रिया, मोहम्मद दानिश, निहाल तौरो और साइली कांबले ने ग्रैंड फिनाले में दमदार प्रस्तुति दी।

पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊं के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1996 में चंपावत जिले के वल्चौड़ा गांव में हुआ। उन्होंने चंपावत से ही अपनी पढ़ाई भी की। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही उन्हें संगीत सिखाया। पवन दीप राजन को संगीत विरासत में मिला। उनके दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे।

पवनदीप को अब ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी के अलावा स्वीफ्ट कार और 25 लाख रुपये भी इनाम के तौर पर मिले।

इस ग्रैंड फिनाले एपिसोड में जहां एक ओर सभी सितारों के परिवार के सदस्य इन्हें सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। वहीं, इनके अलावा अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया, उदित नारायण, अलका याग्निक, कुमार सानू, विशाल ददलानी, मीका सिंह, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, जय भानूशाली, द ग्रेट खली, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और जावेद अली भी इनका हौसला बढ़ाने के लिए शो में पहुंचे। 

Pls clik

स्वतंत्रता दिवस- गैरसैंण से दिल्ली तक मनी आजादी की हीरक जयंती

डीएम ने हेल्थ कर्मियों को सम्मानित किया, ग्राफिक एरा से निकली साइकिल रैली

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *