उत्त्तराखण्ड में घूमेंगे मतदाता जागरूकता सचल वाहन

डीएम ने कहा,नये वोटर्स के पंजीकरण में तेजी लायी जाय

देहरादून में 27-28 नवंबर को मतदाता पंजीकरण शिविर -डीएम

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सोमवार को मतदाता जागरूकता सचल वाहनों (वोटर अवेयरनेस वैन) को रवाना किया।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं और महिला मतदाताओं को वोटर लिस्ट के पंजीकरण हेतु प्रेषित करना है। इस विषय में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि विधान सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत वर्तमान में गतिमान विधान सभा निर्वाचक नामावली का 01.01.2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु गढ़वाल एवं कुमायूँ मण्डल के लिए एक-एक वोटर अवेयरनेस वैन को देहरादून से रवाना किया गया।


सौजन्या ने विस्तार से जागरूकता रथों के रूट की जानकारी भी मीडिया को दी। गढ़वाल मण्डल में दिनांक 15 नवंबर, 2021 को देहरादून, विकासनगर एवं चकराता, दिनांक 16 नवंबर, 2021 को त्यूनी, पुरोला और बड़कोट, दिनांक 17 नवंबर, 2021 को उत्तरकाशी, टिहरी और घनसाली, दिनांक 18 नवंबर, 2021 को तिलवाड़ा, अगस्तयामूनी एवं ऊखीमठ, दिनांक 19 नवंबर, 2021 को रूद्रप्रयाग, गौचर और कर्णप्रयाग, दिनांक 20 नवंबर, 2021 को श्रीनगर, पौड़ी और सतपुली, दिनांक 21 नवंबर, 2021 को लैन्सडॉन, कोटद्वार और हरिद्वार, दिनांक 22 नवंबर, 2021 को बहादाराबाद, लक्सर और रूड़की में वैन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। कुमाऊं मण्डल में दिनांक 15 नवंबर, 2021 को देहरादून एवं जसपुर, दिनांक 16 नवंबर, 2021 को काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, एवं रूद्रपुर, दिनांक 17 नवंबर, 2021 को किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा एवं बनबसा, दिनांक 18 नवंबर, 2021 को टनकपुर, चंपावत एवं लोहाघाट, दिनांक 19 नवंबर, 2021 को पिथौरागढ़, डीडीहाट एवं थल, दिनांक 20 नवंबर, 2021 को चौकोली, बागेश्वर, कौसानी एवं सोमेश्वर, दिनांक 21 नवंबर, 2021 को द्वाराहाट, रानीखेत एवं अल्मोड़ा, दिनांक 22 नवंबर, 2021 को मुक्तेश्वर, नैनीताल एवं हल्द्वानी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि उक्त वैन के साथ नुक्कड़ नाटक टीम, स्वीप सामग्री तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम रहेगा। जनपदों की स्वीप टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम के साथ मिलकर क्षेत्र के युवा एवं महिला मतदाता केन्द्रित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।


पहला जागरूकता नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन कलाकारों ने सचिवालय परिसर में किया जिसकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सराहना की। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रताप शाह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास, स्वीप नोडल मो0 असलम, स्वीप कॉडिर्नेटर श्रीमती सुजाता उपस्थित थे।

डीएम ने कहा,नये वोटर्स के पंजीकरण में तेजी लायी जाय

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने उप जिलाधिकारियों और सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने और लोगों को निर्वाचन के सम्बन्ध में अधिकाधिक जागरूक करने के सम्बन्ध में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई । और नये मतदाताओं को शत् प्रतिशत् मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए गए।

डीएम आर राजेश कुमार


जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों और तहसीलदारों से मतदाता सूची में नये मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के युवक/युवतियों को शामिल करवाने से सम्बन्धित बनाये गए प्लान और उसके प्रभावी क्रियान्वयन तथा शामिल किए गए नये मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य की की तेजी से प्रगति बढाने के निर्देश दिए।

उन्होंने 18 से 19 वर्ष की आयु के लोगों पर विशेष फोकस रखते हुए जनपद के समस्त सरकारी/गैर सरकारी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, पाॅलिटैक्निक व आईटीआई जेसे तकनीकि संस्थानों, उच्च तकनीकी संस्थानों, मेडिकल संस्थानों, लाॅ कालेजों तथा बारवीं कक्षा के ऐसे विद्यार्थियों जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही हो, सभी को मतदाता सूची में शामिल करने क लिए 16,17व 18 नवम्बर को तीन दिनों में विशेष व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि इन तीन दिनों में समस्त बीएलओ सम्बधित विद्यालय/संस्थानों में विजिट करेंगे तथा कालेज/संस्थान के प्रधानाचार्य/प्रबन्धकों के समन्वय से मतदाता बनने योग्य आयु पूर्ण कर चुके सभी विद्यार्थियों का फार्म 6 भरवायें तथा लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाएं।

उन्होंने कहा उपरोक्त तीन दिवसों के विशेष अभियान के पश्चात भी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में अथवा डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से नये मतदाताआंें का फार्म-6 भरवायें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को भी निर्देशित किया कि वे भी बाल विकास अधिकारियों व सुपर वाईजरों के समन्वय से लोगों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जागरूक करें और फार्म 6 भरवायें तथा उन्होंने शिक्षा विभाग को भी सम्बन्धित बीएलओ के समन्वय से कालेज/तकनीकी संस्थानों में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को भी फार्म-6 भरवानें हेतु प्रेरित करने को कहा।


जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन नये मतदाताओं के फार्म-6 भरें जाएंगे उसकी साथ-साथ निर्वाचन सम्बन्धी एप्प में डाटा एन्ट्री भी करते जाए। उन्होंने नये बनाये गए पोलिग बूथों के क्रमांक व नाम का गरूडा एप्प में अंकन करने के भी निर्देश दिए ताकि पोलिंग बूथ की पहचान एवं उसकी पंहुच सहज हो।


जनपद में 18-19 वर्ष की आयु के ऐसे युवक/युवतियों जिनको मतदाता सूची में शामिल किया जाना है की कुल संख्या लगभग 59045 है, जिनमें विधानसभा क्षेत्र 15-चकराता (अनुसूचित जनजाति) में 5465, 16-विकासनगर में 5332, 17-सहसपुर में 6093, 18-धर्मपुर में 5975, 19-रायपुर में 5560, 20-राजपुर (अनुसूचित जाति) में 6239, 21- देहरादून कैन्ट मंें 6385, 22-मसूरी में 6130, 23-डोईवाला में 5423 तथा 24- ऋषिकेश में 6443 नये मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने का लक्ष्य है।


जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों के साथ ही बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और सेवायोजन विभाग के अधिकारियों को नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु फार्म-6 भरवाने के लिए लगातार व्यापक अभियान चलाते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को मतदाता सूची में शामिल किये जाने वाली लोगों की प्रतिदिन का विवरण प्राप्त करने और इस अभियान की माॅनिटिरिंग करने के भी निर्देश दिए।

देहरादून में 27-28 नवंबर को मतदाता पंजीकरण शिविर -डीएम

जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए चलाए गए 13 एवं 14 नवंबर 2021 के बाद अब 27 एवं 28 नवंबर को विशेष शिविर लगाकर निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद को दिया गया मतदाता पंजीकरण का लक्ष्य प्राप्त करने का भरसक प्रयास किया जाएगा ।

इस हेतु लोगों को अपने-अपने बूथों में जाकर अपने नाम की पुष्टि कर लेनी आवश्यक है। उन्होंने आम जागरूक मतदाताओं से अपील की है कि वह अपना तथा अपने परिवार ,पड़ोस,रिश्तेदारी आदि स्थानों पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों को पंजीकरण कराने हेतु प्रेरित करें । जनपद के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 1873 बूथों पर विशेष शिविर के दूसरे रोज आज फार्म 6 के 10664, फार्म 7 के 1205, फॉर्म 8 के 1430 तथा फार्म 8 क के 22 फार्म भरे गए।


संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त बीएलओ को निर्देशित किया है कि वे अब कल 15, 16 एवं 17 नवंबर 2021 को घर-घर जाकर मतदाताओं के फार्म 6,7, 8 एवं 8 क को भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने बीएलओ को सख्त हिदायत दी कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु 200000 नए मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में जोड़े जाने में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए इन कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत समस्त उप जिलाधिकारियों,तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों ने आज अपने-अपने क्षेत्रों के बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत स्तर पर जागरूकता लाने हेतु पोस्टर, पंपलेट, हैंड बिल, होर्डिंग्स, प्रतियोगिताओं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश नोडल अधिकारी स्वीप को दिए हैं। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों को अपने-अपने मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचक नामावली में अपने परिवार के नामों की पुष्टि करने को कहा।

Pls clik

देवभूमि साइबर हैकथान के विजेता टीम सम्मानित

जब छुआ आसमां- कर्नल अमित बिष्टः शानदार, जबरदस्त, जिंदाबाद

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *