क्या गुल खिलायेगा स्वामी का हरिद्वार दौरा, हलचल तेज
विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी हरिद्वार में 26 फरवरी को करेंगे प्रेसवार्ता
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में बर्खास्त कर्मियों के समर्थन में उत्तराखण्ड आ रहे हैं। पूर्व कानून मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी रविवार 26 फरवरी को हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के जरिये स्पीकर ऋतु खंडूडी के फैसले को चुनौती देंगे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यकाल में चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन को लेकर तीर्थ पुरोहितों के पक्ष में आवाज उठा कर अपनी ही पार्टी को परेशानी में डाल चुके स्वामी के हरिद्वार आगमन को लेकर विशेष हलचल देखी जा रही है।
कुछ दिन पहले ही स्वामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व स्पीकर को पत्र लिख बर्खास्त कर्मियों की बहाली की मांग की थी। स्वामी ने कहा था कि सर्वदलीय बैठक बुलाकर कर्मियों की बहाल करने की बात कही थी। स्वामी ने कहा था कि 2016 से पहले नियुक्त कर्मियों पर कोई कार्रवाई न कर भेदभाव किया गया है।
भाजपा नेता स्वामी 26 फरवरी को सुबह 8 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग से चलेंगे । हरिद्वार में पहुंचकर राज्य अतिथि आवास, डामकोठी में 2:30 बजे से प्रेस को संबोधित करेंगे। इस बीच सुब्रमण्यम स्वामी हरिद्वार में गंगा आरती सहित अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में डी के कोटिया जांच कमेटी ने 2016 के बाद पिछले दरवाजे से नौकरी पाए 228 कर्मियों को बर्खास्त कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट से भी इन बर्खास्त कर्मियों को राहत नहीं मिली थी।
इसके बाद, बर्खास्त कर्मी लगातार विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं। इधर, भाजपा नेता के इस चर्चित प्रकरण में कूदने के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में नियमों का पालन न करते हुए कई दलीय व संघ नेता, अधिकारी, पत्रकार व अन्य महत्वपूर्ण लोगों के करीबियों को नौकरी दे दी गयी थी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245