बर्थडे पर धामी ने संकल्प दौड़ में लिया हिस्सा,कहा, भ्र्ष्टाचार को समाप्त करेंगे

सभी युवा 7000 खाली पदों के लिए तैयारी करें, भविष्य में सारी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से होंगी- सीएम धामी

पीएम मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़े व सीएम धामी के जन्मदिवस को संकल्प दिवस के तौर पर मनाएगी भाजपा

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। अपने जन्मदिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घंटाघर से आयोजित संकल्प दौड़ में भाग लिया।

उन्होंने कहा, “आज के दिन हम संकल्प लेते हैं कि हम भारत के श्रेष्ठ राज्यों में शामिल होंगे। हम राज्य से भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त करेंगे। देवभूमि को नशे से मुक्त करेंगे।”

हम हर क्षेत्र में आगे जाएं, हमारा राज्य आगे जाए और हमारे युवाओं का सुनहरा भविष्य हो। मैं कहता हूं कि सभी युवा 7000 खाली पदों के लिए तैयारी करे, भविष्य में सारी परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से होगी।

दूसरी ओर, भाजपा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में बड़े पैमाने पर मनाने जा रही है ।

प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड को 2025 तक अग्रणी राज्य बनाने के लिए सीएम धामी के संकल्पों को लेकर भाजपा 16 सितंबर को उनके जन्मदिन पर जनता के बीच जाएंगे, साथ ही प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़े को विभिन्न रचनात्मक कार्यों के माध्यम से मनाया जाएगा।


पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में महेन्द्र भट्ट ने कहा कि पार्टी 16 सितंबर को होने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को संकल्प दिवस के रूप में मनाने जा रही है ।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पुर्ण होने के लिए उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य पूर्ण करने की दिशा में प्राणप्रण से जुटे है। उनके विजन व दिशानिर्देशों से निर्मित संकल्पों से ही आज प्रदेश के जनमानस के मन मे भी विकास की नई नई ऊंचाइयों राज्य के पहुंचने का विश्वास कायम हुआ है । चाहे इसमें इसमें सरलीकरण समाधान से सतुष्टि हो, या सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास हो या एक ही लक्ष्य एक ही सपना भ्रष्टाचार मुक्त हो उत्तराखंड अपना हो, कानून का सख्ती से पालन की बात हो, यातायात की सुविधाएं जैसे आयोजन की बात हो ।

ऐसे तमाम संकल्प हैं जिनके माध्यम से पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड के सपनो को पूर्ण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा और प्रदेश के विकास पर काम नागरिक सत्यापन अभियान, वृद्ध, दिव्यांग तथा अन्य सामाजिक पेंशनों में दो सौ रूपये की बढ़ोतरी करना, सरल भू-कानून, ग्रामीण क्षेत्रों में 4 जी, 5जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराना, पर्यावरण मित्रों का एक दिन का मानदेय 500 रूपये करना जैसे जनोपयोगी कार्य आज मुख्मयंत्री जी की पहचान बन गए हैं।

उन्होंने कहा कि सत्ता संभालने के बाद वह जनता से किये सभी वादों को पूर्ण करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की रिक्तियों को लोक सेवा आयोग से पूर्ण कराना जैसे दर्जनों कार्य हैं जो वर्तमान संदर्भ में हो रहे हैं। वर्षा से लंबित पुलिस वेतनक्रम के मसले को सुलझा कर हैड कांस्टेबल के पदों को 1750 से अधिक बढ़ा देना । इस तरह के अनेको अनेक जनकल्याणकारी कार्य हैं जिन्हें संकल्प दिवस के रूप में जनता के मध्य ले जाने और धामी जी की इन अमिट कोशिशों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने का कार्य संगठन करेगा।

प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित पखवाड़े की जानकारी देते हुए कहा कि इसके अंतर्गत निर्धारित कार्यक्रमों में 17 सितम्बर को विकास कार्यों प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। 18 सितम्बर को प्रधानमंत्री को जनसहयोग से 1.5 शुभकामना पत्र पोस्ट कार्ड के माध्यम से भेजने का कार्य किया जाएगा । इसके बाद 19-20 सितम्बर को स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित होंगे जिन्हें नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष तौर पर आयोजित किए जाएंगे, 21-22 सितम्बर को वृक्षारोपण अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर अधिकाधिक पीपल के वृक्षों को लगाने तथा उनके पालक के  रूप में कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा ताकि यह वृक्ष वृद्धि कर सकें। इसके अतिरिक्त 23 सितम्बर को नौलों, धारों, जलस्रोतों के पूजन का कार्यक्रम जल संरक्षण के तहत होगा। 24 सितम्बर को 6 महापौरों के संरक्षण में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे इनमें देहरादून के संयोजक महापौर सुनील उनियाल गामा, ऋषिकेश की संयोजक महापौर अनीता ममगाईं, उषा चौधरी, योगेन्द्रपाल सिंह, रामपाल सिंह तथा कोटद्वार में उमेश त्रिपाठी को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का संयोजक बनाया गया है।

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती तथा मन की बात कार्यक्रम संख्या की दृष्टि से बड़े पैमाने पर अयोजित किये जायेंगे। 27 सितम्बर को दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित करना, 28 सितम्बर को स्वास्थ्य परीक्षण तथा बूस्टर डोज पर जनजागरण करना, 29-30 को विविधता में एकता उत्सव आयोजित करना जिसमें विभिन्न प्रांतों के लोग अपने पारंरिक परिवेश में भाग लेंगे।

इसी के साथ एक अक्टूबर को वोकल फार लोकल कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा होगी जिनमें उत्तराखंड का फल वेणु, बद्री घी, शहद तथा अन्य स्थानीय उत्पाद शामिल है। 2 अक्टूबर को गोष्ठी आयोजित की जाएंगी तथा हम सब मिलकर खादी की खरीदारी और जनता को भी खादी को लेकर प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर पार्टी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस दिन सभी जनपदों में होर्डिंग लगाकर धामी के संकल्पों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा शशांक रावत के संयोजन में संकल्प दौड़ तथा महिला मोर्चा द्वारा श्रीमती आशा नौटियाल के संयोजन में नदियों के किनारे दीप प्रज्जवलन का आयोजन किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि हरिद्वार के स्थानीय निकाय चुनाव में हम दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे इसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है। वहां पर पार्टी से जुड़े सभी बागी उम्मीदवारों ने भी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के पक्ष में नाम वापिस ले लिया है ।

पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व आदित्य कोठारी के अतिरिक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, प्रवक्ता विनोद सुयाल, विपिन कैंथोला,सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल प्रदेश कार्यालय सचिव कौस्तुभानंद जोशी उपस्थित थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *