सूचना आयुक्त विपिन घिल्डियाल ने छात्र हिट में सराहनीय पहल बताया
अविकल उत्तराखंड
हरिद्वार। इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन ( आई आर एफ सी)दिल्ली एवं उत्तराखंड मानव सेवा समिति, दिल्ली ने 30 शिक्षण संस्थानों में सेनीटाइजर मशीन व सेनेटरी नैपकिन मशीन वितरित की।
इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन के द्वारा सी एस आर (कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत उत्तराखंड मानव सेवा समिति, दिल्ली ने गत दिवस हरिद्वार जिले के मंगलौर राजकीय डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में 10 शिक्षण संस्थान ( शासकीय/ अशासकीय महाविद्यालय, इण्टर, उच्चतर माध्यमिक ) में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन,की पैड डिस्पोजल मशीन ,हैंड सेनीटाइजऱ मशीन तथा सेनेटरी नैपकिंस वितरित किये।
.इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूचना आयुक्त विपिन घिल्डियाल ने उत्तराखंड मानव सेवा समिति की ओर से जनहित में मशीन वितरण छात्र हित में सराहनीय पहल बताते हुए वी एन शर्मा अध्यक्ष, मानव सेवा समिति का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कन्हैयालाल नौटियाल व वी एन शर्मा ने बताया कि मशीन में रुपये दस का या पांच का सिक्का डालकर सुविधानुसार नैपकिन प्राप्त कर सकते हैं । यही नहीं आस-पास के ग्रामीण महिलाओं को भी इसका लाभ प्राप्त होगा साथ ही प्रयुक्त की गई वस्तु डिस्पोजल मशीन में नष्ट किया जा सकेगा। मरम्मत का खर्चा समिति 3 वर्ष तक वहन करेगी।
प्राचार्य डॉ डी एस नेगी ने अपने सम्बोधन में समिति के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ के एस नेगी, डॉ राजेश पालीवाल , प्राचार्य हर्ष विद्या मंदिर पी जी कालेज,
सैन्य अधिकारी महिपाल सिंह आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
इससे पूर्व वी. एन.शर्मा , उत्तराखंड मानव सेवा समिति के अध्यक्ष , एवं कन्हैयालाल नौटियाल महासचिव द्वारा मशीनों की विशेषता व इससे लाभ तथा प्रयोग के साथ समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।
डिग्री कॉलेज मंगलौर में आयोजित कार्यक्रम में दस शिक्षण संस्थानों के सभी संस्थाध्यक्ष , प्राध्यापकों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को आईटीआई लिमिटेड, संस्थान्,मानकपुर, गोंडा उत्तर प्रदेश के अभियन्ता ज्ञानेश्वर द्विवेदी ने मशीनों के क्रियान्वयन,संचालन व संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई। यह समिति स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार समेत उत्तराखंड की प्रमुख समस्याओं के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245