उत्तराखण्ड आये मशहूर टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी की जिंदगी के खास पहलु

स्टेफी ग्राफ और आंद्रे अगासी की सच्ची प्रेम कहानी

हाल ही में मशहूर टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी उत्तराखण्ड आये। प्रदेश के लिए यह एक चौंकाने वाली खबर थी। अगासी ने उत्तराखंड के सीएम से मुलाकात ही नहीं कि बल्कि स्कूली शिक्षा primary education में काम करने की इच्छा भी जताई। अगासी लॉन टेनिस में सफलता के झंडे गाड़ने के साथ ही अमेरिका के निर्धन बच्चों की शिक्षा के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं..अगासी ने खेल व जिंदगी में कई उतार चढ़ाव झेलने के बाद जर्मनी की टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्राफ के साथ प्रेम विवाह किया। वरिष्ठ पत्रकार व लेखक संजय श्रीवास्तव ने उम्दा भाषा शैली में दोनों की जिंदगी के कई रोचक पहलुओं पर कुछ यूँ कलम चलाई…

Special aspects of the life of Agaasi, a famous tennis player who recently came to Uttarakhand

संजय श्रीवास्तव

1980 के दशक के मध्य में टेनिस में दो युवा धूमकेतु की उभरे. अमेरिका के आंद्रे अगासी और जर्मनी की स्टेफी ग्राफ. दोनों में जमीन आसमान का अंतर. एक रोलर कोस्टर सा-मस्तमौला, अराजक, टैलेंटेड और हिप्पी सा. देर तक सोना, देर रात तक जागना. स्टेफी एकदम उलट. सारा ध्यान टेनिस पर. बेहद अनुशासित. युवाओं की रोल मॉडल. अलसुबह उठकर रोजाना प्रैक्टिस करने वाली. अगासी ने आत्मकथा में लिखा कि 1992 में भी वो स्टेफी की ओर आकर्षित हुए थे. उनके करीब जाने की कोशिश की लेकिन संभव नहीं हो सका. वजह एक और थी-स्टेफी के जीवन में कोई और था.

अगासी का रोमांस हालीवुड की स्टार एक्ट्रैस ब्रुक शील्ड्स से चला, जो जल्द शादी में बदल गया. अगासी के लिए ये शादी अच्छा अनुभव नहीं रही. जीवन नर्क बन गया. वह ड्रग्स लेने लगे. प्रदर्शन खराब होने लगा. रैकिंग गिरने लगी. वो पहले सौ खिलाडिय़ों की लिस्ट से भी बाहर हो गये. जिंदगी में केवल निराशा थी. वो जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचने लगे. खेल से नफरत हो चुकी थी. दोस्त दूर हो चुके थे.इस बीच अच्छी बात यही हुई कि ब्रुक शील्ड से तलाक हो गया.

इसके बाद स्टेफी और अगासी का मिलन कुछ यूं हुआ, मानो उनके जीवन की स्क्रिप्ट में तमाम उतार-चढावों के बाद एक-दूसरे के ही करीब आना लिखा था. इन दोनों का प्यार और फिर शादी किसी खूबसूरत परीकथा सी लगती है. दोनों की शादी को 21 साल हो चुके हैं. दोनों के एक बेटा और एक बेटी हैं. जीवन बहुत अच्छी तरह से चल रहा है. दोनों मिसाल बन चुके हैं सच्चे प्यार के और शादी के बाद एक-दूसरे के प्रति आदर और निष्ठा के.

वैसे स्टेफी के जीवन के बारे में भी जानना जरूरी है. स्टेफी के पिता पीटर एक मामूली कार सेल्समैन थे. उन्होंने अपनी मासूम बेटी को छह साल की उम्र में टेनिस का रैकेट पकड़ा दिया था. स्टेफी का खेल वाकई गजब का था. देखते ही देखतेे उन्होंने जर्मनी में अपनी प्रतिभा का झंडा गाड़ा. फिर दुनिया ने देखा स्टेफी ग्राफ के खेल का जादू. हाल के बरसों में उनसे बड़ी टेनिस की महिला खिलाड़ी ही कोई हुई हो. कोई ऐसा टेनिस खिताब नहीं रहा जो उनसे छूटा हो.

मशहूर टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी

शादी के पहले स्टेफी जर्मनी के एक छोटे से गांव बुएहल में रहती थीं. जहां ट्रेन भी नहीं जाती थी. हां, वहां एक छोटा हवाई अड्डा जरूर है. जहां तब स्टेफी का जैट हमेशा उनके तैयार खड़ा रहता था. ताकि उन्हें वहां से 200 किलोमीटर दूर फ्रेंकफुर्त इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक ले जा सके. ब्रुएहल का तन्हाई भरा माहौल स्टेफी को पसंद था. यहीं था उनका महलनुमा विशालकाय बंगला. ऊंची दीवारों के पीछे इस बंगले की झलक पाना किसी के लिए आसान नहीं था. खबरनवीसों को यहां आने की सख्त मनाही थी. पत्रकारों ने टेनिस मलिका की निजी जिंदगी में ताकझांक करने की कोई कम कोशिश नहीं की थी. एक बार जर्मनी के एक टेबलॉयड अखबार के रिपोर्टरों ने हेलीकॉप्टर किराये पर लेकर उनके इस बंगले में काफी नीचे से उड़ान भरी और स्विङ्क्षमग पूल में नहाती स्टेफी की तस्वीरें खींच लीं. जब ये तस्वीरें छपीं तो इसे देखकर वह काफी नाराज हुईं. लेकिन जो होना था वो तो हो चुका था.

स्टेफी की जिंदगी में अगासी के साथ शादी और अब बीत रही सुखद जिंदगी से पहले कई पुरुष आये. जब वह 19 वर्ष की थीं तभी जर्मनी के ही एक टेनिस खिलाड़ी अलेक्जेंडर म्रोंज से नजदीकियां शुरू हुईं. स्टेफी ने तब स्वीकार किया था कि म्रोंज उन्हें अच्छा लगता है, वह आकर्षक है. म्रोंंज बेरोकटोक स्टेफी के घर पर आता-जाता रहता था. ग्राफ परिवार के साथ उसका समय इतना ज्यादा बीतता था कि तकरीबन सभी ने मान लिया स्टेफी शादी रचाएंगी तो इसी सुदर्शन युवक से. वह धनी आर्किटैक्ट बाप का बेटा था. स्टेफी के पिता पीटर भी उसे दामाद की तरह देखने लगे थे लेकिन न जाने क्या हुआ कि रिश्तों में खटास पैदा हो गई. रिश्ता टूट गया. स्टेफी ने तो इस बारे में कभी मुंह नहीं खोला लेकिन म्रोंज ने जरूर मीडिया के जरिए स्टेफी को बदनाम करने की कोशिश की.

स्टार सिंगर मिक हकनेल के साथ स्टेफी के रोमांस की खबरें भी हवा में तैरीं. स्टेफी हकनेल की आवाज पर फिदा थीं. शुरुआत कुछ यूं हुई कि स्टेफी किसी शहर में टेनिस टूर्नामेंट में शिरकत करने गईं थीं. शाम को उन्हें हकनेल के म्युजिक कंसर्ट में आमंत्रित किया गया. वह विशिष्ट मेहमान के तौर पर पहुंची. हकनेल से उनका परिचय कराया गया. दोनों ने एक-दूसरे की ओर देखा. जब कंसर्ट में हकनेल ने गाना शुरू किया तो हर कोई झूम रहा था. स्टेफी भी खुद को नहीं रोक पाईं. उन्होंने हकनेल को शानदार कंसर्ट के लिए बधाई दी. फिर दोनों की मुलाकातें होने लगीं. नजदीकियां यूं बढ़ीं कि हकनेल के साथ टूर पर जाने का न्योता तक स्वीकार करने में उन्हें कोई हिचक नहीं हुई. टूर के दौरान प्यार प्रगाढ़ हुआ. वर्ष 1993 में विंबलडन के दौरान लंदन के टेबलॉयड अखबारों ने दोनों की साथ घूमने की तस्वीरें प्रकाशित कीं. लेकिन वही हुआ जो इससे पहले हुआ था, एक दिन इस रिश्ते का अंत हो गया. दूरियां इसलिए आ गईं क्योंकि हकनेल ने हॉलीवुड के सुपर स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की पूर्व पत्नी से पींगें बढानी शुरू कर दी थीं.

Agaasi and steffi graph

स्टेफी का नाम जर्मनी के ही टेनिस खिलाड़ी हेराल्ड पिटर्सबेकर, बास्केटबाल स्टार डेविड राबिन्सन से जुड़ा. अश्वेत राबिन्सन के साथ उन्होंने अफ्रीकन सफारी का भी आनंद लिया. इसे लेकर मीडिया में काफी चटखारे लिए गए. वर्ष 1988 के सियोल ओलंपिक में उनकी हालैंड के बॉक्सर अर्नोल्ड बाउरलिजे के साथ खेलगांव में होने वाली मुलाकातें भी चर्चा में रहीं. ओलंपिक खत्म होने के साथ मुलाकातें भी खत्म हो गईं.

स्टेफी का व्यक्तित्व गंभीर और प्रभावशाली है. लिहाजा वह अपने प्रेमियों में भी वैसा ही धीर-गंभीर और संवेदनशील पुरुष तलाश रही थीं. उन्हें ऐसे पुरुष कभी पसंद नहीं आते थे, जो रोमांस का ढिंढोरा पिटें, अजीबोगरीब हरकतें करें. अमेरिका के बाइक रेसर केबिन श्वांट्ज से तो उनके संबंध टूटने का कारण भी यही रहा. दोनों में जबरदस्त रोमांस चल रहा था. इसी बीच श्वांट्ज को न जाने क्या हुआ कि उसने फ्लोरिडा स्थित स्टेफी के घर के ऊपर से जहाज लेकर उडान भरी. जहाज को छत के बेहद करीब ले गया. जहाज पर एक बड़ा सा बैनर लहरा रहा था, जिस पर बड़े अक्षरों में लिखा था-स्टेफी मैं तुमसे प्यार करता हूं. स्टेफी को ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई. इसके बाद इस संबंध को खत्म होते भी देर नहीं लगी.

हॉलीवुड के कॉमेडियन आटो वालेस के बीच नजदीकियों की खबर उड़ी. असलियत क्या थी, ये तो नहीं मालूम लेकिन वालेस का स्टेफी न केवल काफी मिलना जुलना था बल्कि घर पर भी नियमित आना जाना था. उसका व्यक्तिगत विमान अक्सर ग्राफ की सेवा में रहता था. जब स्टेफी के पिता पीटर जर्मन मॉडल निकोल मेसर के साथ स्कैंडल में फंसे तो ये वालेस ही था, जिसने ग्राफ परिवार की उस समय खासी मदद की थी.

स्टेफी को निश्चित तौर पर पिता की इस कारस्तानी से झटका लगा. इससे भी बड़ा झटका उन्हें अभी लगना था. स्टेफी के कमाये पैसे के प्रबंधन का काम पिता पीटर ही करते थे. लेकिन उन्होंने इस धन में जमकर टैक्स चोरी भी की. जब जर्मनी के टैक्स अधिकारियों ने इसे उजागर किया तो पीटर को जेल जाना पड़ा, ये वो समय था जब वाकई स्टेफी टूट सी गई थी. घुटने के गंभीर आपरेशन से भी टेनिस करियर पर खासा असर पड़ा.

आंद्रे व स्टेफी

१९99 में स्टेफी और अगासी रोलां गैरों के फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने पहुंचे तो जीवन में आने वाला एक अहम टर्न उनके इंतजार में था. स्टेफी भी नंबर वन की रैंकिंग से नीचे आ चुकी थीं. बार बार की चोटों के चलते करियर डगमगा रहा था. टेनिस की नई रानी की गद्दी पर उनसे कम उम्र की मार्टिना हिंगिस आसीन हो चुकी थीं. हाल ही में कार रेसर माइकल बर्टेल से प्यार में घाव टीस दे रहा था.

इससे पहले भी जीवन में आये कई प्रेमियों से उन्हें धोखा ही मिला था. वो दोनों बेचैन थे- क्या जिंदगी में असली प्यार मिल पाएगा ? कोई ऐसा मिलेगा- जिसके साथ जिंदगी की उदास राहों पर फिर फूल खिल सकेंगे. स्टेफी जब फ्रेंच ओपन के फाइनल में हिंगिस के खिलाफ उतरीं तो हालत मजबूत तो नहीं ही थी। हिंगिस बढत लेती जा रही थीं, एक समय लगा कि मैच हिंगिस के नाम होने वाला है लेकिन आखिरी अंक को बचाने के बाद जाने कहां से स्टेफी में जूझने की ताकत आ गई. मैच की तस्वीर बदलने लगी. आखिरकार स्टेफी विजेता के मंच पर खड़ी हुईं. इसी तरह अगासी ने सबको चकित करते हुए चार साल बाद कोई ग्रा प्री प्रतियोगिता का खिताब जीता.

न जाने क्यों अगासी ने स्टेफी के साथ 07 साल बाद फिर किस्मत आजमाने का फैसला किया. स्टेफी के करीब जाने की कोशिश में कार्ड भेजे. गुलदस्ते भेजे. स्टेफी को साथ में प्रैक्टिस करने के लिए कंवींस किया. स्टेफी के दिमाग में अगासी की अच्छी इ्मेज नहीं थी लेकिन जो भी थी वो टूटने लगी. जो शख्स उनके सामने था, वो अंदर से टूटा हुआ था. जमाने के घावों ने उसे बदल दिया था. टैलेंटेंड लेकिन जिंदगी से नाखुश. स्टेफी को महसूस हुआ-ये शख्स चाहे जैसा हो लेकिन है वाकई बच्चे जैसा मासूम और ईमानदार. उन्हें महसूस हुआ कि अगासी तो वो शख्स नहीं, जिसकी तलाश उन्हें है.

फ्रेंच ओपन जीतने के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताने का फैसला किया. डिनर के बाद उस रात जब स्टेफी पेरिस होटल में अगासी के साथ कुछ लम्हों के लिए रुकीं तो दोनों ने अपने जीवन की उन बातों को एक-दूसरे से बांटा, जिसे अब तक किसी से नहीं कहा था. अगासी भावुक हो गये. आंसू भरी आंखों से उन्होंने बताया कि किस तरह वह ड्रग्स के नशे का शिकार हो गए थे. किस तरह पिछले कुछ बरसों में उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हुआ. वह निराशा के गर्त में डूबते चले गये. स्टेफी उसी पल से अगासी के लिए स्नेहशील हो गईं. उदास स्टेफी कहानी सुनती रहीं. अगासी को उस पल जो अपनत्व स्टेफी से मिला, उसका अहसास ही अलग था.

अगासी को अंदाज था कि स्टेफी जैसी मजबूत इरादों वाली स्नेहिल महिला उसके जीवन को समूचा बदल सकती है. वही है जो उनकी जिंदगी को हराभरा कर सकती है. इस तरह टेनिस के दो लीजेंड्स की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. प्यार की कोपलें फूटने लगीं. जो अगासी दोपहर तक सोता रहता था, वो सुबह उठने लगा. स्टेफी की देखरेख में प्रैक्टिस होने लगी. 1999 में स्टेफी ने टेनिस से संन्यास तो लिया लेकिन तब भी टेनिस से जुड़ी रहीं. अगासी के मैचों में दर्शक दीर्घा में दिखने लगीं. क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि जो शख्स रैंकिंग में सौ से बाहर जा चुका हो वो फिर न केवल टाप 10 में शुमार हुआ बल्कि दोबारा नंबर वन बना. जिस अगासी को लोग खारिज कर चुके थे उन्होंने 1999 के बाद 04 ग्रां प्री खिताब जीते. ये वाकई एक दुर्लभ उदाहरण था. ये हो सका स्टेफी के कारण, जिनके प्रेम ने वाकई अगासी को बदल दिया. ज्यादा अनुशासित बना दिया. ज्यादा जिम्मेदार बना दिया.

इससे पहले स्टेफी ने अपने हर अफेयर को मीडिया से छिपाकर रखा था लेकिन अब वो लगातार अगासी के साथ दिखने लगीं. दोनों ने अक्टूबर 2001 में शादी रचाई. दोनों अब भी एक दूसरे केे प्यार में डूबे हैं. दोनों ने साथ मिलकर अमेरिका में गरीब बच्चों के लिए कुछ स्कूल खोले, जो बहुत अच्छी तरह चल रहे हैं. फिर अब वो इसी तरह के स्कूलों और गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद देने का काम कर रहे हैं.

पत्रकार व लेखक संजय श्रीवास्तव

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *