Uksssc पेपर लीक व अंकिता हत्याकांड एक नये मोड़ पर

अंकिता के माता पिता की हाईकोर्ट में गुहार से SIT जांच पर आंच. सीबीआई जांच की मांग. वीआईपी तुम कब ‘आओगे’. पेपर लीक के आरोपी व गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध आरोपी हो रहे जेल से बाहर

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड के बहुचर्चित uksssc पेपर लीक व अंकिता भंडारी हत्याकांड नयी दिशा की ओर मुड़ता नजर आ रहा है। भर्ती घोटाले के आरोपियों को जमानत मिलने का सिलसिला जारी है। उधर, अंकिता के माता -पिता की सीबीआई जॉच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी लगाने से यह बात भी साफ हो गयी है कि परिजन SIT जाँच से संतुष्ट नहीं हैं।

खबर लिखे जाने तक भर्ती लीक मसले में जेल में बंद 22 आरोपी जेल से रिहा हो चुके हैं। शनिवार को गैंगेस्टर एक्ट में निरुद्ध जगदीश गोस्वामी, चन्दन सिंह मनराल व बलवंत रौतेला को भी 50-50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी। कोर्ट में यह भी तर्क दिया गया कि शिक्षक जगदीश गोस्वामी का किसी गैंग से कोई ताल्लुक नहीं है। गैंगेस्टर कोर्ट के विशेष जज चन्द्रमणि राय ने जमानत मंजूर की।

भर्ती घोटाले मामले में STF हाकम सिंह समेत 42 लोग जेल में गए । इनमें 7 गैंगेस्टर समेत 22 लोगों की जमानत हो चुकी है। आरोपियों की जमानत होने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सरकार के वकील कोर्ट में ठोस पैरवी नहीं कर पा रहे हैं। लिहाजा, आरोपियों को आसानी से जमानत मिल रही है। जबकि सीएम धामी का कहना है कि आरोपियों की जमानत के विरोध में सरकार हाईकोर्ट में अपील करेगी।

भर्ती घोटाले से जुड़े इस पूरे मामले में STF के एसएसपी अजय सिंह की मुख्य भूमिका रही। दो दिन पूर्व ही अजय सिंह का एसएसपी हरिद्वार के पद पर ट्रांस्फर हो गया। विपक्ष ने बीच में हो रहे ट्रांसफर पर अपनी नाराजगी जताई है।

गौरतलब है कि भर्ती घोटाले में वन विभाग के पूर्व मुखिया आर बीएस रावत भी फारेस्ट गार्ड भर्ती प्रकरण में 8 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए थे। इधर,गैंगेस्टर में निरुद्ध आरोपियों की जमानत होने पर विपक्ष व अन्य संगठन सरकार पर हमला बोल रहे हैं।

अंकिता हत्याकांड हाईकोर्ट की दहलीज पर

अंकिता भंडारी

बीते 18 सितम्बर को ऋषिकेश के गंगा भोगपुर के निकट वंन्तरा रिसॉर्ट से अंकिता भंडारी के गायब होने और फिर 24 सितम्बर को चीला नहर में शव बरामद होने के बाद आया उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

बीते 3 नवंबर को अंकिता के माता-पिता ने रोते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट में दायर याचिका पर माता पिता ने SIT जांच पर कई सवाल उठाए और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। नैनीताल पहुंची अंकिता की माँ सोनी देवी व पिता वीरेंद्र भंडारी कई बार भावुक भी हुए।

दायर याचिका में रविवार 30 अक्टूबर को वंन्तरा रिसॉर्ट के पास स्थित पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री में लगी आग पर भी संदेह जताया । यही नहीं, हाल हो में पौड़ी के डीएम विजय जोगदंडे व एसएसपी को हटाए जाने पर भी कई सवाल किए।

अंकिता के माता-पिता का कहना है कि कैंडी फैक्ट्री में खून के धब्बे देखे गए थे। फैक्ट्री में आग लगने से पहले जेल में बंद पुलकित की पत्नी के कैंडी फैक्ट्री में आने की भी चर्चा आम है। जबकि रिसॉर्ट व आस पास पुलिस का पहरा लगा हुआ है।

आरोपित पुलकित आर्य की कैंडी फैक्टरी में आग लगने और पौड़ी के डीएम, एसएसपी को हटाने पर भी उठाए सवाल उठाये। वीवीआईपी का नाम अभी तक सामने नहीं आने पर भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल उठाए।

हाईकोर्ट में दायर याचिका में अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई है। यही नहीं, वंन्तरा रिसॉर्ट में बुलडोजर से अंकिता का कमरा तोड़े जाने और सबूत नष्ट किये जाने के पीछे क्षेत्रीय विधायक रेणु बिष्ट की सक्रियता की जांच की भी मांग की गई है।

उधर, हाईकोर्ट ने SIT से पूछा है कि रिसॉर्ट में बुलडोजर चलने के बाद कौन कौन से सबूत इकठ्ठा किये। अंकिता हत्याकांड के मसले पर SIT को अभी चार्जशीट पेश करनी है। साथ ही उस वीवीआईपी का नाम भी सार्वजनिक करना जिसको एक्स्ट्रा सर्विस देने के नाम पर उपजे विवाद के बाद अंकिता को चीला नहर में फेंक दिया..

रविवार 30 अक्टूबर को कैंडी फैक्ट्री में लगी आग

पुलकित समेत तीन आरोपियों को अभी तक सिर्फ तीन दिन ही पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड पर पुलिस वीआईपी का नाम नहीं उगलवा सकी। अंकिता के माता पिता समेत आम जनता उस वीआईपी के नाम का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार कह रहे हैं कि कोई भी दोषी नहीं बचेगा। दूध का दूध और पानी का पानी होगा..

Pls clik- uksssc paper leak

Uksssc paper leak- आरोपियों का जेल से छूटने के सिलसिला जारी, नौ को मिली जमानत

Uksssc paper leak- आरोपियों की जमानत के विरोध में हाईकोर्ट में अपील करेगी एसटीएफ

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *