Sports- गुरुग्राम के आइस स्केटिंग रिंक में उतरेंगे उत्तराखण्ड के युवा स्केटर्स

गुरुग्राम में आज से शुरू होगी 18 वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगित

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। हरियाणा के गुरुग्राम में आज से होने वाली 18 वी राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के नौ स्केटर्स पदक जीतने की आइस रिंक में उतरेंगे।

गुरुवार 5 से 8 जनवरी को गुरुग्राम में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 18 वी राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के सभी 9 खिलाड़ियों को विधायक उमेश शर्मा काऊ सफलता की शुभकामनाएं दी।

आइस स्केटिग एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बताया कि उत्तराखण्ड में इस खेल की सुविधा न होने पर भी यहां के खिलाड़ियों ने अब तक 48 राष्ट्रीय और 7 अन्तराष्ट्रीय मेडल हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है।

हाल ही में राज्य के तीन खिलाड़ी हर्षिता रोवतानी, आदर्श रावत और आयूष जगूड़ी ने भी सिंगापुर ओपन आइस स्केटिग प्रतियोगिता में राज्य का नाम रोशन किया ।

मीडिया प्रभारी सुरेश भट्ट ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की निष्ठा पैन्यूली की अगुवाई में 18 वीं राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे खिलाड़ी अपूर्वा सिंह, आदर्श सिंह रावत, आयुष जगूडी, अमिताभ सिंह, हर्षिता रावतानी, यशस्की सिंह, तनिष्का सिंह, ओजस तेनजिंग धमुशक्तु और अस्तित्व डोभाल ने राज्य का नाम रोशन करने का वादा किया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *