Tax evasion- बद्रीनाथ धाम के होटल सरोवर पोर्टिको पर छापे में कर चोरी पकड़ी

राज्य कर विभाग के छापे में होटल सरोवर पोर्टिको प्रबन्धन ने इस सीजन में हुई 3.5करोड़ की बिक्री पर कौई कर नहीं दिया

6.5 लाख कर चोरी के जमा कराए, कुल कर की देनदारी लगभग 50 लाख आंकी गयी

अविकल उत्तराखंड

बद्रीनाथ/ऋषिकेश। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की देहरादून इकाई ने बद्रीनाथ धाम स्थित होटल सरोवर पोर्टिको और उसके ऋषिकेश स्थित कार्यालय पर छापेमारी की कार्यवाही की.

उपायुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि होटल सरोवर पोर्टिको वर्ष 2005 से बद्रीनाथ में चल रहा है. जीएसटी लगने के उपरांत होटल की बिक्री होटल के स्तर के अनुरूप घोषित नहीं की जा रही थी. रिटर्न फाइल न करने के कारण वर्ष 2020 में होटल का जी. एस. टी. पंजीयन रद्द कर दिया गया था. इस वर्ष अर्थात फरवरी 2022 से होटल ने नयी साझेदारी पर नया पंजीयन ले लिया था लेकिन आज तक कोई बिक्री घोषित नहीं की थी और न ही कर के रूप में कोई राशि जमा की थी.tax evasion

बद्रीनाथ धाम के सरोवर पोर्टिको होटल में छापे की कार्रवाई जारी

बद्रीनाथ के वि.अनु.शा. जांच दल ने होटल से व्यापारी के लेखा खाते आदि जब्त किए हैं. खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्यवाही जारी थी. अब तक देखी गयी लेखा बहियों के आधार पर इस यात्रा सीजन में करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए की बिक्री का पता चला है जिस पर अभी तक कोई कर अदा नहीं किया गया . जबकि लगातार बिलों पर कर चार्ज किया जा रहा था.

ऋषिकेश टीम ने कार्यवाही के दौरान होटल प्रबंधन से साढ़े छह लाख रूपए कर के रूप में जमा कराए हैं. छापेमारी से अभी तक इस यात्रा सीजन में होटल के स्तर से करीब पचास लाख रूपए का कर आरोपित है. Badrinath dham

Hotel Sarovar Portico

उपायुक्त यशपाल सिंह ने बताया कि इस वर्ष यात्रा सीजन में सभी होटल और रेस्टोरेंट ने अच्छी बिक्री दर्ज की है और यदि कोई होटल या रेस्टोरेंट इसके अनुरूप अपनी बिक्री नहीं दिखाता है तो उसे विभाग की कार्यवाही का सामना करना ही पडेगा.

डिप्टी कमिश्नर यशपाल सिंह के नेतृत्व वाली विशेष अनुसंधान शाखा की दोनों टीम में उपायुक्त आशीष ठाकुर, सहायक आयुक्त जयदीप सिंह रावत, राज्य कर अधिकारी सुनील रावत, सुधीर चंदोला तथा निरीक्षक श्रीमती संगीता बिजल्वाण सम्मिलित थी.

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *