हकीकत में जमीं पे उतरा इक ख्वाब,कंडोलिया की रात हुई रूमानी

कंडोलिया थीम पार्क को सीएम ने जनता को किया समर्पित, लाइट एंड लेजर शो ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

अविकल उत्त्तराखण्ड

कंडोलिया, पौड़ी। गुरुवार की गहराती शाम और ल्वाली- कांसखेत की घाटी में डूबता सूरज। हवाएं तेज। पौड़ी में गिरता पारा। जनवरी की जबरदस्त सर्दी । समुद्र तल से 6500 फीट पर जगमगाती रोशनी। म्यूजिकल फाउंटेन के इर्द गिर्द बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का जमावड़ा। सेल्फी की होड़। ओपन एयर थिएटर , स्केटिंग एरिया…संगीत की लहरियों में उठता गिरता फव्वारा। कौतूहल भी और शहर को मिली इस सौगात से खुशी का आलम भी। रूमानी और रंगीन झिलमिलाते समां से अहसास हुआ कि वाकई कुछ कुछ नया हुआ है। कुछ दीवार दरकी है कुछ टूटा और कुछ जुड़ा भी है।

म्यूजिकल फव्वारा। एमबी थिएटर। स्केटिंग और भी बहुत कुछ। बच्चे और बुजुर्गों के लिए कंडोलिया में कौतूहल की एक नयी कहानी ने अंगड़ाई ली। डीएम धीराज गर्ब्याल तैयारीयों को फाइनल टच देते हुए। कुछ ही देर में सीएम त्रिवेंद्र आने वाले थे

और वो पल भी आया। जब देश में सबसे अधिक ऊंचाई पर बने अपने तरह के थीम पार्क को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता को समर्पित किया।

मंत्री सुबोध, धन सिंह ने थीम पार्क को पौड़ी के पर्यटन इतिहास में मील का पत्थर करार दिया। सीएम रावत ने विस्तार से पहाड़ की पारंपरिक शैली और पर्यटन के फ्यूज़न को लेकर अपनी बात कही। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने जौनसार से लेकर रवाईं घाटी के वास्तुकला का जिक्र किया। साफ कहा कि पहाड़ी शैली में बने भवनों को एक मंजिला अलग से बनाने की छूट दी जाएगी।

यह भी कहा कि लैंसडौन, बिलखेत, ल्वाली में साहसिक पर्यटन सुविधाओं का विस्तार कर इस इलाके को नई दिशा दी जाएगी। राज्य गठन के बाद पौड़ी के पर्यटन इतिहास में थीम पार्क किसी अजूबे से कम नही है।

ठंड अपना असर दिखा रही थी लेकिन लाइट एंड लेज़र शो की जबरदस्त परफार्मेंस ने सर्द माहौल में गर्मी का अहसास करा दिया…कंडोलिया के जंगल में पहली बार इतनी रात तक तालियां बजती रही…देवदार के पेड़ों पर रोशनी छिटकती रही…छिटकती रही…और देवदार की सरसराहट कानों को हौले से छेड़कर यह कहती हुई गुजर गई कि मैं पौड़ी हूँ लेकिन नए लिबास और नये अंदाज वाली पौड़ी.. शुभ रात्रि…

देवदार रंगीन रोशनी के आगोश में

-टिहरी झील की तर्ज पर आने वाले समय में सतपुली झील में भी सी-प्लेन संचालन की योजना

देहरादून। पौड़ी में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कंडोलिया के थीम पार्क को जनता को समर्पित किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियां व पार्क में लाइट एंड लेजर शो का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे।
पौड़ी पहुंचने पर सबसे पहले मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कंडोलिया ठाकुर के दर्शन किए और सभी की खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने कंडोलिया थीम पार्क का उद्धघाटन करते हुए सभी को कंडोलिया के थीम पार्क की बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि कंडोलिया देश के सर्वोच्च उंचाई वाला थीम पार्क है। पहाड़ की भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप बने इस पार्क के माध्यम से हम पर्यटन विकास को आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक हमारे राज्य में धार्मिक पर्यटक ही आते हैं लेकिन अब इसे और विस्तार देने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटन विकास के लिए हमने सर्वाधिक रोजगार देने वाले एडवेंचर टूरिज्म में विशेष फोकस किया है। कहा कि शीतकालीन पर्यटन को प्रदेश में बढ़ावा दिया जायेगा। आने वाले दस बाहर सालों में स्थितियां काफी बेहतर हो जायेंगी।


उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भवन निर्माण शैली भी कई क्षेत्रों में सबसे आगे है। इसको बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जा रहा है। सतपुली में झील निर्माण के अलावा कई योजनाएं पर्यटन विकास को बढ़ावा देंगी। टिहरी झील की तर्ज पर ही आने वाले समय में सतपुली की झील में सी-प्लेन संचालन की भी योजना है।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पौड़ी में एनसीसी अकादमी में कुछ दिक्कतें आई हैं लेकिन जल्द उनका समाधान हो जायेगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी बस अड्डे के लिए तीन करोड़ सरकार ने दे दिए हैं। अब यह जल्द पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रोथ सेंटरों का संचालन कर रही महिलाओं के उत्पादों को बाजार मुहैया कराने के मकसद से प्रदेश में 5100 विपणन केंद्र बनाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, पौड़ी विधायक मुकेश कोली, लैंसडाउन विधायक दलीप रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, नगरपालिका अध्यक्षयशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन, जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें,pls clik

पौड़ी के कंडोलिया में उतर ही गया हौले हौले इक ख्वाब, देखें वीडियो

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *