डेढ़ करोड़ की डकैती छुपाने वाले पर क्यों लट्टू हुए भाजपा दिग्गज

परिवहन विभाग के चर्चित संभागीय अधिकारी आलोक गुप्ता के सेवा विस्तार के लिए भाजपा सांसद व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सीएम पुष्कर धामी को लिखे पत्र पर सवाल उठ रहे हैं। सत्ता के गलियारे में विशेष हलचल देखी जा रही है। । किसी एक अधिकारी के लिए भाजपा दिग्गजों की मेहरबानी चर्चा का विषय बनी हुई है। अगर यह अधिकारी इतना ही ईमानदार व मेहनती है तो फिर सेवा विस्तार के लिए मंत्रियों को पत्र लिखने की जरूरत क्यों आन पड़ी। परिवहन विभाग खुद ही संज्ञान लेकर सेवा विस्तार दे देता। पूरे मामले की गहन वड़ताल। पढिये अविकल उत्त्तराखण्ड पर –

परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के संज्ञान में नही है आर आई आलोक गुप्ता के सेवा विस्तार की कहानी

17 जून 2021 – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सीएम को लिखा पत्र

20 जून 2021- भाजपा सांसद व केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लिखा पत्र

10 जुलाई 2021 -पहली बार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी आलोक अधिकारी की पैरवी में सीएम को लिखा सिफारिशी पत्र

09 जुलाई को आलोक कुमार सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सम्भागीय परिवहन कार्यालय देहरादून, ने मंत्री गणेश जोशी को लिखा पत्र

सेवा विस्तार को लेकर शासन में चली पत्रावली

अविकल थपलियाल/पड़ताल

देहरादून। पता नहीं क्यों, भाजपा के दो मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मलाईदार विभाग के एक  अधिकारी पर लट्टू हुए जा रहे हैं। जब यह अधिकारी रिटायरमेंट की दहलीज पर खड़ा था (31 जुलाई को रिटायर हो चुका है) उस समय इन तीनों बड़े नेताओं ने इस चर्चित अधिकारी को सेवा विस्तार देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। सीएम को पत्र लिखे। और नये नये सीएम बने पुष्कर सिंह धामी ने मंत्री जी के पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए ACS अपर मुख्य सचिव को वार्ता के लिए भी लिख दिया। जबकि पूर्व में त्रिवेंद्र सरकार किसी भी कर्मी के सेवा विस्तार के बाबत कठोर भारी भरकम आदेश कर चुकी है।

भाजपा दिग्गजों के चहेते परिवहन विभाग के पूर्व अधिकारी आलोक गुप्ता

यह वही अधिकारी है जिसके यहां मई 2019 में  वसन्त विहार के घर में डकैतों ने लगभग नगद डेढ़ करोड़ रुपए लूट लिए थे और इस अधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई थी। नगद डेढ़ करोड़ घर पर रखने वाले इस अधिकारी को भाजपा तीन बड़े नेता अपने सिफारिश पत्र में ईमानदार का खुला प्रमाण पत्र दे रहे हैं।


बहरहाल, यह अधिकारी इन भाजपा नेताओं की आंख का तारा बन गया। केंद्र में ताजे मंत्री बने नैनीताल-उधमसिंहनगर के सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मदन कौशिक ने परिवहन विभाग के संभागीय अधिकारी (आर आई)  आलोक गुप्ता के सेवा विस्तार के लिए सीएम को पत्र ही नहीं लिखा बलिक अधिकारी की तारीफ भी की (देखें संलग्न पत्र की मूल भाषा)

इन बड़े नेताओं को इस अधिकारी में पता नही ऐसा क्या नजर आया कि एक एक कर सभी ने सिफारिशी पत्र लिख दिए। आश्चर्यजनक बात यह है कि
परिवहन मंत्री यशपाल आर्य को पता ही नहीं कि ऐसी कोई फ़ाइल शासन में चल रही है।

मेरे संज्ञान में नही है ये मामला-यशपाल आर्य,परिवहन मंत्री

हालांकि, शासन में अनु सचिव प्रेमप्रकाश आर्य ने आरआई आलोक गुप्ता के रिटायरमेंट से दो दिन पहले 29 जुलाई को भाजपा नेताओं के पत्र का हवाला देते हुए परिवहन आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई के लिए  अनुरोध पत्र लिखा (देखें पत्र)। उधर, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के पत्र पर सीएम धामी की नोटिंग के बाद ACS आनन्द वर्द्धन व सचिव परिवहन रंजीत सिन्हा ने भी पत्र में आवश्यक निर्देश दिए।

इस पूरे मामले का रोचक पहलु यह है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को अपनी सेवा विस्तार के लिए लिखे पत्र में संभागीय अधिकारी आलोक गुप्ता ने विभाग में 8 पद रिक्त होने का हवाला भी दिया। और अपने को शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ भी बताया।

बहरहाल, डेढ़ करोड़ की लूट की घटना छुपाने वाले आर आई आलोक गुप्ता की ईमानदारी के कायल इन भाजपा नेताओं के सिफारिशी पत्रों की सत्ता के गलियारे में जबरदस्त चर्चा है। सभी की निगाहें सीएम पुष्कर सिंह धामी के फैसले पर टिकी है। हाल ही में पुष्कर सरकार के सचिव चंद्रेश यादव एक शुगर मिल के घोटालेबाज जीएम आर के सेठ को इसलिए सस्पेंड कर चुके है क्यों कि सेठ ने एक मंत्री के मार्फत मनचाही पोस्टिंग का जुगाड़ लगाया था।

08 सितम्बर 2020 को तत्कालीन मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सेवा विस्तार/पुनर्नियुक्ति पर दिए थे कड़े निर्देश

तत्कालीन त्रिवेंद्र सरकार के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सेवा विस्तार/पुनर्नियुक्ति के सबन्ध में स्पष्ट आदेश किये थे कि बिना कार्मिक व सतर्कता विभाग की अनुमति के होबे वाले सेवा विस्तार एक गंभीर कदाचार माना जायेगा। तीन पेज के आदेश में पुनर्नियुक्ति व सेवा विस्तार के लिए कड़े नियम बनाये थे। लेकिन भाजपा दिग्गजों  की परिवहन विभाग के रिटायर हुए आलोक गुप्ता के लिए झलकी मोहब्बत में सभी नियम ताक पर रख कर फ़ाइल का मूवमेंट हो रहा था।

मदन कौशिक  विधायक व प्रदेश अध्यक्ष के सिफारिशी पत्र की मूल भाषा

मै इन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ, यह एक मेहनती कार्यकुशल एवं व्यवहार कुशल तथा तकनीकी कार्यों में निपुण अधिकारी है, परिवहन विभाग में सम्भागीय निरीक्षक के 08 पद रिक्त चल रहे है, जिन पर भर्ती होने में 2-3 वर्ष लग सकते है, चूंकि, श्री आलोक कुमार एक अनुभवी अधिकारी है, और शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ है, अतः यदि इन्हे एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाता है, तो यह राज्य एवं परिवहन विभाग के हित में होगा।

संलग्न प्रार्थना पत्र का अवलोकन करना चाहे, जिसमें अवगत कराया गया है कि लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड हरिद्वार द्वारा आयोजित सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सहायक सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परिक्षा 2011 की नियुक्ति के आधार पर परिवहन कार्यभार ग्रहण किया था, श्री आलोक कुमार, सम्भागीय निरीक्षक, टैक्नीकल वर्तमान में परिवहन विभाग में देहरादून कार्यालय में ग्रेड वेतन 4600 में तैनात है, जो 31 जुलाई 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे है, मै इन्हें व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ, यह एक मेहनती कार्यकुशल एवं व्यवहार कुशल तथा तकनीकी कार्यों में निपुण अधिकारी है, परिवहन विभाग में सम्भागीय निरीक्षक के 08 पद रिक्त चल रहे है, जिन पर भर्ती होने में 2-3 वर्ष लग सकते है, चुंकि श्री आलोक कुमार एक अनुभवी अधिकारी है, और शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ है, अतः यदि इन्हे एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाता है, तो यह राज्य एवं परिवहन विभाग के हित में होगा।

अतः श्री आलोक कुमार के सेवा विस्तार के आदेश करना चाहे मै इनके सेवा विस्तार की संस्तुति करता हूँ।

भाजपा सांसद अजय भट्ट का सीएम को लिखे पत्र की मूल भाषा

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के पत्र  के अंश- मैं इनकी वास्तविक परिस्थिति से भली-भांति भिज्ञ हूं। यह एक मेहनती, ईमानदार, व्यवहार कुशल तथा तकनीकी कार्यों में निपुणता रखते है।

संलग्न पत्र का अवलोकन करना चाहें, जिसमें इन्होंने अवगत कराया है। कि लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड, हरिद्वार द्वारा आयोजित सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक सहायक सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) परीक्षा 2011 की नियुक्ति के आधार पर परिवहन कार्यभार ग्रहण किया था।

श्री आलोक कुमार सम्भागीय निरीक्षक टेक्निकल वर्तमान में परिवहन विभाग में देहरादून कार्यालय में ग्रेड पे-4600 में तैनात है, जो 31 जुलाई, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मैं इनकी वास्तविक परिस्थिति से भली-भांति भिज्ञ हूं। यह एक मेहनती, ईमानदार, व्यवहार कुशल तथा तकनीकी कार्यों में निपुणता रखते है। परिवहन विभाग में सम्भागीय निरीक्षक के 08 पद रिक्त चल रहे है, जिन पर भर्ती होने में लगभग 2-3 वर्ष लग सकते हैं, चूंकि श्री आलोक कुमार एक अनुभवी अधिकारी है एवं शारीरिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हैं, यदि इन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दिया जाता है, तो यह राज्य एवं परिवहन विभाग के हित में होगा।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि श्री आलोक कुमार उपरोक्त के कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए इनका सेवा विस्तार के आदेश करना चाहें। मैं इनके सेवा विस्तार में अपनी प्रबल संस्तुति प्रदान करता हूं। संलग्न-यथोक्त।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सीएम को लिखा पत्र

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कुछ यूं की तारीफ- ये एक ईमानदार, मेहनती एवं व्यवहार कुशल कार्मिक हैं, इन्हें परिवहन विभाग में तकनीकी कार्यों का पूर्ण अनुभव प्राप्त है।

(प्राविधिक) सम्भागीय परिहवन कार्यालय, देहरादून के संलग्न प्रार्थना पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करेंगे, जिसके द्वारा उन्होंने परिवहन विभाग में कार्यानुभव के दृष्टिगत सेवा विस्तार दिये जाने का अनुरोध किया गया है। अवगत कराया गया है कि श्री आलोक कुमार दिनांक 31 जुलाई 2021 को सेवा निवृत्त हो रहे हैं, ये एक ईमानदार, मेहनती एवं व्यवहार कुशल कार्मिक हैं, इन्हें परिवहन विभाग में तकनीकी कार्यों का पूर्ण अनुभव प्राप्त है। साथ ही यह भी अवगत कराया गया है कि परिवहन विभाग में परिवहन सम्भागिय निरीक्षक के 08 पद रिक्त चल रहे है. इन पदों पर स्थायी नियुक्ति हेतु काफी समय लगने का अनुमान है।

इस सम्बन्ध में श्री अजय भट्ट जी रक्षा एवं पर्यटन, राज्य मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली के द्वारा भी अपनी संस्तुति प्रदान की है साथ ही श्री मदन कौशिक, पूर्व मंत्री, उत्तराखण्ड एवं प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड द्वारा भी आपसे अनुरोध किया गया है। (छायाप्रति संलग्न)

अतः संलग्न प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए श्री आलोक कुमार सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के परिवहन विभाग में कार्मिकों की कमी एवं इनके कार्यानुभव को देखते हुए सेवा विस्तार दिये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करेंगे। संलग्नः यथोक्त।

इसके बाद शासन में अनुसचिव प्रेम प्रकाश आर्य ने ( 29 जुलाई 2021 ) भाजपा नेताओं के पत्र का हवाला देते हुए परिवहन आयुक्त को आवश्यक कार्यवाही के लिए अनुरोध पत्र लिखा

देहरादूनः दिनांक 29 जुलाई, 2021 श्री आलोक कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), सम्भागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून के सेवानिवृत्ति के उपरान्त पुनः परिवहन विभाग में कार्यानुभव के दृष्टिगत सेवा विस्तार दिये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक श्री गणेश जोशी, मा. मंत्री, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, उत्तराखण्ड सरकार के पत्र दिनांक 10.07.2021 (संलग्नक-1) का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से श्री आलोक कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), सम्भागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून के सेवानिवृत्ति के उपरान्त उन्हें पुनः परिवहन विभाग में कार्यानुभव के दृष्टिगत सेवा विस्तार दिये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित करने की अपेक्षा की गई हैं।

2 इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया विषयगत प्रकरण का कार्मिक अनुभाग-2. उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या-173, दिनांक 20 फरवरी, 2013 (संलग्नक-2) के प्राविधानों के क्रम में नियमानुसार परीक्षण कर विभागीय अभिमत / संस्तुति सहित सुस्पष्ट आख्या/ प्रस्ताव तत्काल शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। संलग्नक-यथोक्त।

तत्कालीन संभागीय अधिकारी आलोक गुप्ता ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी को सेवा विस्तार के लिए लिखे अनुरोध पत्र की मूल भाषा

सेवा में

श्री गणेश जोशी जी माननीय मंत्री सैनिक कल्याण एवं लघु उद्योग उत्तराखण्ड सरकार

विषय सेवा विस्तार के सम्बन्ध में ।

महोदय,

आपके संज्ञान में लाना है कि मैं देहरादून सम्भागीय परिवहन कार्यालय में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के पद पर तैनात हूं ।

अतः आपसे अनुरोध है कि प्रार्थी दिनांक 31जुलाई 2021 को सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के पद से सेवानिवृत्त हो रहा है। वर्तमान में विभाग में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के आठ(8) पद रिक्त चल रहे आ है। जिस पर नियमित नियुक्ति होने में 02 वर्ष से अधिक का समय लग सकता है। प्रार्थी वर्तमान में पूर्ण स्वस्थ है एवं विभाग में सेवा देने का इच्छुक है।

अतः प्रार्थी के परिवहन विभाग में कार्यानुभव को दृष्टिगत रखते हुए कृपया सेवा विस्तार देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने की कृपा करेंगे। संलग्न यथोपरि।

दिनांक : 09जुलाई 2021

धन्यवाद ।

(आलोक कुमार) सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सम्भागीय परिवहन कार्यालय देहरादून। मोबाईल नम्बर

Pls clik-आर आई आलोक गुप्ता के आवास पर मई 2019 में डेढ़ करोड़ की डकैती का सच

..तो सियासी सोर्स से चर्चित आरआई को मिलने जा रहा सेवा विस्तार !

…जब गन्ना सचिव चंद्रेश यादव ने घोटालेबाज जीएम आर के सेठ को सियासी दबाव में बेहतर पोस्टिंग की कोशिश के आरोप में किया सस्पेंड

करप्शन के आरोपी जीएम ने मांगी मनचाही पोस्टिंग, हुआ सस्पेंड

अधिकारियों के तबादले

शासन में आईएएस की जिम्मेदारी बदली, 4 जिलों के डीएम हटाये

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *