मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को गांधी पार्क व मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इसके अलावा उत्त्तराखण्ड राज्य के शहीदों को याद किया। मुख्यमंत्री रावत ने रामपुर तिराहे व कचहरी स्थित शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों की भावनाओं के अनुसार ही कार्य कर रही है।
समूचे प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों ने शहीदों को याद किया। और मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर सरकार के ढीले रवैये की आलोचना की।
देहरादून के कचहरी परिसर में आंदोलनकारी शक्तियां एकत्रित हुए। और अपने संकल्प को दोहराया। सभी ने एक स्वर में कहा कि शहीदों के सपने के अनुरूप राज्य का निर्माण नहीं हुआ है। नैनीताल में आंदोलनकारियों ने आंदोलन से जुड़ी खबरों की प्रदर्शनी लगाकर संघर्ष के दिनों की याद ताजा की।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245