रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को मंत्रालय के फैसले की जानकारी
अविकल उत्तराखंड
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय फरवरी में कोटद्वार व टनकपुर से जनशताब्दी ट्रेन चलाने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को इस फैसले की जानकारी दी।

केंद्रीय बजट में उत्त्तराखण्ड के लिए किसी भी ट्रेन की घोषणा नहीं होने से इन दोनों ट्रेनों के बारे में संशय की स्थिति बन गयी थी। इधर, मंगलवार को संसद परिसर में रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद अनिल बलूनी की मुलाकात हुई। इस दौरान रेल मंत्री ने बताया कि राज्यसभा सांसद की ओर से पूर्व में सुझाये गये सिद्धबली व पूर्णागिरि जनशताब्दी के नाम से ही फरवरी माह में ही ट्रेन चलाई जाएगी।
गौरतलब है कि सांसद बलूनी ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया था कि कोटद्वार और टनकपुर से चलने वाली दोनों गाड़ियों के नाम स्थानीय भावनाओं, मान्यताओं और आस्थाओं के आधार पर रखे जाएं। उन्होंने कोटद्वार से चलने वाली ट्रेन का नाम “सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस” और टनकपुर से चलने वाली ट्रेन का नाम “पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस” रखने का अनुरोध रेल मंत्रालय से किया था। दोनों ट्रेनों के नाम मंत्रालय ने स्वीकृत कर दिए हैं।
सांसद बलूनी ने बताया कि वर्तमान में दोनों ट्रेनों के स्टॉपेज, रूट और टाइम टेबल पर तेजी से कार्ययोजना बनायी जा रही है।


