NGO संचालक है करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक
उत्तराखंड – यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला:अब तक 2
1 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के तार जुड़े कुमाऊं के रामनगर में
एनजीओ संचालक और उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के गठजोड़ की अहम कड़ी गिरफ्तार
STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्त से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर चंदन सिंह मनराल से एसटीएफ की इंटेरोगेशन टीम द्वारा लंबी पूछताछ पर गिरफ्तार कर लिया गया है
।
उक्त बिंदु पर विवेचना की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि चंदन सिंह मनराल निवासी रामनगर पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्पर्क में है एवं कई को प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाया है
Stf टीम द्वारा उक्त चंदन मनराल को पूछताछ हेतु Stf कार्यालय लाया गया जहां पर विस्तृत पूछताछ की गई एवं पूछताछ करने के बाद पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त चंदन मनराल को गिरफ्तार कर लिया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर उम्र करीब 63 वर्ष। अभियुक्त चंदन मनराल से एसटीएफ कार्यालय में विस्तृत पूछताछ की गई जिसने बताया कि वह अन्य अभियुक्तों से पिछले कुछ सालों से संपर्क में है और वर्ष 2021 में आयोजित V
PDO भर्ती परीक्षा में अपने क्षेत्र के कई लोगों को लाखों रुपए लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया है
अभियुक्त से की गई पूछताछ में अभियक्त द्वारा अर्जित करोड़ों की संपत्ति की जानकारी प्राप्त हुई है
1 करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में
2 करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर मैं
3 मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड
4 मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती है
5 बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ
6 रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट
7 आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते
अभियुक्त चंदन सिंह मनराल द्वारा कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे और वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा गया था
। उत्तर प्रदेश के अन्य संपर्क सूत्रों की तलाश में एक टीम लगी हुई है
।
Pls clik-अन्य खबरें इधर
UKSSSC Paper leak- एसटीएफ ने जूनियर इंजीनियर को किया गिरफ्तार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245