Update- अस्पताल में भर्ती घायलों व टपकेश्वर मंदिर के नुकसान का लिया हाल

देहरादून रायपुर ब्लाक के सरखेत व भैंसवाड़ा में बादल फटने की घटना के बाद 7 ग्रामीण लापता,देखें सूची

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैक्स अस्पताल में भर्ती घायल आपदा पीड़ितों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने घायलों व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि उनके समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी साथ में थे।

इसके बाद सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टपकेश्वर में तमसा नदी से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। नदी में आई बाढ़ से तमसा नदी में विष्णु मंदिर को जोड़ने वाला पुल बह गया। और प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर की गुफा में पानी घुस गया।

देहरादून के सौड़ा-सरौली का टूटा पुल

आपदा में पांच लोगों की मौत के अलावा कई लोग अभी भी लापता हैं। कुछ ग्रामीण मलबे में दबे हैं तो कुछ लोग नदी के बहाव में बह गए। इस हादसे में देहरादून को ऋषिकेश व जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से जोड़ने वाले दो महत्वपूर्ण पुल भी ढह गए।

सात लोग लापता, तीन घायल अस्पताल में

इधर, जिला प्रशासन की सूचना के मुताबिक देहरादून के रायपुर ब्लाक के सरखेत व भैंसवाड़ा में शनिवार की रात बादल फटने से 25 परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए। इन।परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। इस आपदा में 7 लोग लापता हैं जबकि तीन घायलों को मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

देहरादून के प्रसिद्ध शिव मंदिर टपकेश्वर की गुफा में घुसा पानी
उफनती नदी को देखते ग्रामीण

Pls clik- आपदा से जुड़ी खबर देखिये

आपदा अपडेट- पुल टूटने से बहे नौ लोगों को किया रेस्क्यू, बाकी की तलाश में सर्च अभियान जारी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *