नकल माफिया गिरोह के 24 सदस्यों की सम्पत्ति जब्ती करण की कार्यवाही जारी
आरएमएस कम्पनी के सुपरवाइजर अभियुक्त विपिन बिहारी की निकली 1 करोड़ रूपये की चल अचल सम्पत्ति
अभियुक्त विपिन बिहारी की यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक के अलावा वर्ष 2015-16 में आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा और वीडीओ परीक्षा घपले का मुख्य किरदार था
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक के अलावा वर्ष 2015-16 में आयोजित दारोगा भर्ती परीक्षा और वीडीओ परीक्षा घपले के मुख्य किरदार अभियुक्त विपिन बिहारी की 1 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का पता लगाया है। अब यह सम्पत्ति जब्त की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि यूकेएसएसएससी की विभिन्न भर्ती परीक्षा में की गयी धांधली के अपराध में जिला कारागार सिद्धुवाला में निरूद्ध अभियुक्त बिपिन बिहारी इन परीक्षाओं को आयोजित कराने वाली आरएमएस कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात था । बिपिन बिहारी ने विभिन्न परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक कराने में मुख्य भूमिका निभायी थी।
इसके अलावा वर्ष 2015-2016 की दारोगा भर्ती परीक्षा और वीडीओ परीक्षा में ओएमआर शीट में हेराफेरी करने में भी अहम भूमिका निभायी थी। एसटीएफ ने अभियुक्त विपिन विहारी की लगभग एक करोड़ की चल अचल सम्पत्ति का पता लगाया है। जिसमें अभियुक्त विपिन बिहारी के अपनी परिजनों के नाम से लखनऊ, सीतापुर हाईवे से लगी हुयी 23 बीघा जमीन (बाजारी मूल्य करीब 65 लाख रूपये) एक 650 वर्ग फीट का लखनऊ में एक प्लॉट (लगभग 04 लाख रूपये) विभिन्न बैंकों में जमा किए जाना पाया गया जांच में पता चला कि बिपिन बिहारी और उसके परिजनों के आय के नाम मात्र स्रोत हैं। अभियुक्त विपिन बिहारी ने वर्ष 2015-2016 के पश्चात् यह कमायी की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ नकल माफिया गिरोह के 24 अभियुक्तों की चल अचल सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत सीज करने की कार्यवाही भी की जा रही है। अभी तक इस गैंग के 7 सदस्यों हाकम सिंह, अंकित रमोला, चन्दन मनराल, जयजीत दास, मनोज जोशी, दीपक शर्मा एवं केन्द्रपाल की संपत्तियों का आंकलन कर डीएम दून को जब्तीकरण की कार्यवाही के लिए लिखा गया है।
कार्यवाही के तहत अभियुक्त चंदन मनराल हाकम सिंह अंकित रमोला और जय जीत दास की संपत्ति कुर्क कर ली गई है । एसटीएफ ने इस गैंग के एक अन्य सदस्य विपिन बिहारी की भी सम्पत्ति का आंकलन पूरा कर विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई है।
इन अभियुक्तों की प्रॉपर्टी की जा रही जब्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गैंगस्टर की विवेचना में राजेश कुमार चौहान, दीपक शर्मा, अंकित रमोला, शशिकांत, हाकम सिंह, केंद्रपाल, जयजीत, अभिषेक वर्मा, मनोज जोशी, मनोज जोशी, दीपक शर्मा, महेंद्र चौहान, हिमांशु कांडपाल, तनुज शर्मा, ललित राज, चन्दन मनराल, जगदीश गोस्वामी, बलवन्त रौतेला, कुलवीर, दिनेश जोशी, योगेश्वर राव, विपिन विहारी, गौरव नेगी एवं संजीव कुमार चौहान समेत कुल 24 अभियुक्तों की सम्पत्ति की जॉच कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत अभियुक्त गणों की अवैध संपत्ति को जिलाधिकारी द्वारा जब्त किये जाने का प्रावधान है। इसी क्रम में आज एसटीएफ की विवेचना टीम के द्वारा निम्नलिखित अभियुक्तगण के विरूद्ध उनकी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गई।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245